ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: ‘गोरक्षकों’ का उत्‍पात, बिसरख में रावण की मूर्ति तोड़ी

मंदिर के महंत का आरोप- गोरक्षक और हिंदू दल के लोगों ने तोड़फोड़ की है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल के दिनों में कुछ हिंदूवादी संगठन ज्‍यादा ही सक्रिय नजर आ रहे हैं. यह अलग बात है कि इस तरह के संगठन गलत कामों की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. गोरक्षा के नाम पर उत्‍पात मचाना इनमें से एक है. अब यूपी में थोड़ा अलग तरह का मामला सामने आया है.

यूपी के गौतमबुद्ध नगर के बिसरखधाम में रावण की प्रतिमा की स्थापना का विरोध कर रहे हिंदूवादी संगठनों ने मंदिर परिसर में घुसकर रावण की प्रतिमा ही तोड़ दी.

बिसरखधाम में 11 अगस्त को रावण के मूर्ति की स्थापना की जानी थी. साथ ही राम दरबार, राधा-कृष्णा मंदिर, गणेश जी की मूर्ति, दुर्गा मां के प्रतिमा की भी स्थापना होनी थी.

मंदिर के महंत का आरोप है गोरक्षक और हिंदू दल के लोगों ने तोड़फोड़ की है. ये गोरक्षक असली थे या नकली, उन्हें नहीं पता.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×