ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया फायरिंग पर शाह- घटना बर्दाश्त नहीं,दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

गृहमंत्री ने कहा, सरकार ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के जामिया इलाके में फायरिंग की घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. गृहमंत्री ने ये भी कहा, सरकार ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इस पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी ने इस घटना का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है. गृहमंत्री के ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा, "ये दिल्ली में क्या हो रहा है? दिल्ली की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. कृपया दिल्ली की कानून व्यवस्था को संभालिए."

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा,

“बीजेपी हार के डर से दिल्ली का चुनाव स्थगित करना चाहती है इसलिए इनके नेता भड़काऊ भाषण देकर दिल्ली का माहौल लगातार खराब कर रहे है, आज जामिया में हुआ हमला भी इसी का हिस्सा है.”

खुलेआम पिस्तौल लेकर गोलीबारी की इस घटना पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ से भी बयान आया है. उन्होंने भी अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया. प्रियंका ने कहा कि जब बीजेपी नेता गोली मारने के लिए भड़काएंगे और उकसाएंगे तो ये सब मुमकिन है.

बता दें, CAA के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया से राजघाट तक निकाली जा रही मार्च में गुरुवार दोपहर गोली चलने से हड़कंप मच गया. एक सिरफिरे ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए और गोली चला दी. गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया. गोली चलाने वाले का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×