देश आज होली के रंग में डूबा है, हर तरफ गुलाल और अबीर से लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. रामनाथ कोविंद ने बधाई के साथ कामना की कि यह त्योहार सभी लोगों में परस्पर सद्भाव और मेलजोल को और मजबूत बनाए.
कोविंद ने होली की होली से पहले सोमवार को अपने संदेश में कहा, ‘‘ होली के अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है. ’’
उन्होंने कहा कि यह उत्सव, सभी के जीवन में आशा का संचार करने वाला होता है और इसलिए हमारी सांस्कृतिक परम्परा में होली का विशेष स्थान है. हर आयु और हर वर्ग के लोग इस त्योहार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं.
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर इस बार एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने ऐलान किया था कि वह इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि पीएम मोदी ने देश को होली की बधाई जरूर दी है. उन्होंने ट्वीटकर कहा,
“रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियों लेकर आए.”
राहुल गांधी बोले- रंगों का यह उत्सव, खुशियों के रंग से सराबोर कर दे
प्रियंगा गांधी ने होली की बधाई दी
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली की धूम
अखिलेश यादव ने कहा- शुभ होली... सुरक्षित होली!
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी और बेटी की फोटो शेयर करते हुए ट्वीटर पर होली की बधाई दी. उन्होंने कहा, “ शुभ होली... सुरक्षित होली!.”
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में होली का उत्सव मनाया जा रहा है
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में होली का त्योहार मनाते लोग
मुंबई के वर्ली में होलिका दहन के लिए कोरोनावायरस के पुतले जलाए गए. कोरोनावायरस की थीम पर आधारित एक पुतला होलिका दहन में जलाया गया.
फूलों से होली से त्योहार मनाती पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)