ADVERTISEMENTREMOVE AD

पॉप स्टार रिहाना का किसानों के समर्थन में ट्वीट-‘चर्चा क्यों नहीं’

पिछले दो महीने से दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पॉप स्टार रिहाना ने किसान प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने CNN के आर्टिकल को हैशटैग #FarmersProtest के साथ शेयर करते हुए लिखा है, 'हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे.' दुनियाभर में मशहूर रिहाना के 10 करोड़ से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेट पर रोक को लेकर आर्टिकल किया ट्वीट

जिस न्यूज आर्टिकल को रिहाना ने शेयर किया है उसकी हेडलाइन है-' प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प के बाद दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट पर रोक'.

बता दें कि 2 फरवरी तक गाजीपुर, सिंघु, टिकरी बॉर्डर के इलाकों में इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है. 2 फरवरी की शाम को खबर आई कि हरियाणा सरकार ने कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी, दादरी, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सर्विस (2 जी/3 जी/4 जी /सीडीएमए / जीपीआरएस), एसएमएस सर्विसऔर सभी डोंगल सर्विस पर लगी सस्पेंशन को बढ़कर 3 फरवरी को शाम 5 बजे तक कर दिया है.

राजनीतिक मुद्दों पर मुखर हैं रिहाना

अब अगर ऐसा समझा जाए कि रिहाना ने भूलवश या किसी बहकावे में ये ट्वीट कर दिया है तो ऐसा सोचना सही नहीं होगा. पॉलिटिकल नजरिए की बात करें तो बाराबेडोज में जन्मीं और अमेरिका में रहकर नाम कमाने वाली रिहाना का झुकाव डेमोक्रेट्स की तरफ रहा है. इमिग्रेशन के मुद्दे पर वो ट्रंप की आलोचक रही हैं, एक बार उन्होंने इमीग्रेंट्स लिखी हुई T-शर्ट पहने और उसमें ट्रंप को टैग कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था.

वो बराक ओबामा का समर्थन कर चुकी हैं. उनके गानों से भी राजनीतिक विचार बखूबी झलकता है. रिहाना के ट्विटर पर कवर इमेज में मार्टिन लूथर किंग जूनियर की तस्वीर है.

किलेबंदी को लेकर भी सरकार की आलोचना

इंटरनेट बंद किए जाने के अलावा पिछले दिनों ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद गाजीपुर में बिजली और पानी सप्लाई बंद कर दी गई थी. जिसे लेकर किसानों ने जमकर विरोध जताया. किसानों ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. वहीं अब किसान आंदोलन को लेकर पुलिस की तैयारियों की खूब चर्चा है. पुलिस ने दिल्ली के तमाम बॉर्डर को कुछ इस तरह सील कर दिया है कि लोग इसे पाकिस्तान और चीन का बॉर्डर बताने लगे हैं. सड़कों पर दीवारें बनाई गई हैं, कंटीली तारें, कीलें, सीमेंट के बैरिकेड्स और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है. विपक्ष भी इस किलेबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×