ADVERTISEMENTREMOVE AD

चांदनी चौक मामले पर गृह मंत्री शाह ने दिल्ली पुलिस को किया तलब

पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्री को दी हालातों की जानकारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में सांप्रदायिक तनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया है. चांदनी चौक के हौज काजी इलाके में बीते रविवार को पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी सांप्रदायिक तनाव में बदल गई थी. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने मंदिर में तोड़फोड़ भी की थी.

अमित शाह से मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हौज काजी की घटना को लेकर बात हुई. गृह मंत्री जी को मौजूदा हालातों से अवगत कराया गया. फिलहाल, वहां हालात सामान्य हैं और नियंत्रण में हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्री को दी हालातों की जानकारी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा जो भी लोग इस घटना में शामिल थे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है. ये एक अपराधियों के समूह का काम है. हम वीडियो फुटेज की पड़ताल कर रहे हैं. जो भी इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.'

इस घटना में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है. इलाके में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए एक हजार से ज्यादा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है. मंगलवार को दुकानें बंद रहीं और स्थानीय लोगों ने शांति मार्च निकाला.

क्या है पूरा मामला?

बीते रविवार को हौज काजी इलाके में रहने वाले संजीव गुप्ता की आस मोहम्मद के साथ पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद कथित तौर पर आस मोहम्मद ने अपने कुछ साथियों के साथ संजीव गुप्ता के घर पर हमला कर दिया.

संजीव गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने आस मोहम्मद को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन के सामने आस मोहम्मद की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया. बाद में इन्हीं में से कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×