ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU में पीएम मोदी का पुतला फूंकने पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

दशहरे के मौके पर कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने जेएनयू में फूंका था पीएम मोदी का पुतला.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में दशहरे के मौके पर छात्रों के एक वर्ग ने पीएम मोदी समेत दूसरे नेताओं का पुतला फूंका. कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने पीएम मोदी को राणव बताकर जेएनयू कैंपस में पुतला फूंका, जिसके बाद जेएनयू प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके अलावा इस मामले में गृह मंत्रालय ने भी दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में दशहरा के मौके पर कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. पुतले में रावण के दस सिरों में एक पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर जगदेश कुमार की तस्वीर भी लगाई गई थी.

दशहरे के मौके पर देशभर में बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया जाता है. इस साल देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण के साथ-साथ आतंकवाद के पुतले भी फूंके गए. हालांकि, जेएनयू के छात्रों ने रावण के बजाय पीएम मोदी का पुतला फूंका.

दशहरे के मौके पर कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने जेएनयू में फूंका था पीएम मोदी का पुतला.

इस मामले से केंद्र सरकार और जेएनयू छात्रों के बीच एक बार फिर टकराव के हालात बन गए हैं. एनएसयूआई के छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने जेएनयू कैंपस में 'सरस्वती ढाबा' के पास पीएम मोदी, बीजेपी चीफ अमित शाह, नाथूराम गोडसे, साध्वी प्राची, योगगुरु बाबा रामदेव और सांसद साक्षी महाराज के पुतले फूंके.

पुतला दहन केंद्र की मौजूदा सरकार के प्रति हमारी असंतुष्टि का प्रतीक है. हमारा इरादा सरकार के स्तर पर बुराइयों को खत्म कर देने का है, और हम ऐसा सिस्टम लाना चाहते हैं, जो छात्रों तथा लोगों का ध्यान रखे.
सनी दीमान, छात्र नेता, एनएसयूआई

जेएनयू के वाइस-चांसलर ने मामले की जांच पहले ही शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने पुतला दहन से जुड़े सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया है, और वे यह बताने के लिए भी तैयार नहीं हैं कि तथाकथित विरोध प्रदर्शन को मंजूरी दी गई थी या नहीं.

इससे पहले पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कुछ छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था, क्योंकि जेएनयू कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश-विरोधी नारे लगाए गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×