कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन के ठीक बाद बताया गया कि 20 अप्रैल के बाद कुछ चीजों को लेकर राहत दी जा सकती है. इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से कुछ चीजों को लॉकडाउन में इजाजत देने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें बुक शॉप, इलेक्ट्रिक सामान से जुड़ी दुकानों आदि को छूट की बात कही गई है.
कृषि क्षेत्र से जुड़े कामकाज को छूट
इस नई गाइडलाइन के मुताबिक किसानों के लिए बीच आदि पैक करने के लिए बनाए गए पैकिंग हाउसेस को छूट दी जाएगी. वहीं उन संस्थानों को भी छूट मिलेगी जो एग्रीकल्चर और हॉल्टीकल्चर को लेकर रिसर्च पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा प्लांटिंग मैटीरियल और शहद से जुड़े व्यवसाय पर भी छूट देने की बात कही गई है.
छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए अब स्टेशनरी शॉप्स को पूरी तरह खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं गर्मी शुरू हो चुकी है, ऐसे में लोगों को पंखों और इसे रिपेयर करने के लिए मैकेनिक की जरूरत होती है.
इसीलिए अब सरकार ने इलेक्ट्रिक फैन की दुकानों को छूट देने का ऐलान किया है. इसके अलावा बंदरगाहों पर मछुआरों को थोड़ी राहत देने की बात कही गई है.
इन सबके अलावा इन चीजों को मिली है सरकार की तरफ से छूट -
- ब्रेड बनाने वाली फैक्ट्रीज
- दूध उत्पादन करने वाले प्लांट्स
- आटा और दाल वाली फैक्ट्री या मिल
- प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए रिचार्ज फैसिलिटी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)