बलात्कार मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की आज फिर पेशी होगी. पंचकुला की अदालत में उसे पेश किया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद से हनीप्रीत की कोर्ट में दो बार पेशी हो चुकी है. मंगलवार को पुलिस को उसकी रिमांड दूसरी बार तीन दिनों के लिए मिली थी.
रिमांड के दौरान पुलिस हनीप्रीत को लेकर कई जगहों पर गई और कई अहम कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की. खबरों के मुताबिक पुलिस ये दावा कर रही है कि पंचकूला दंगों में हनीप्रीत भी साजिशकर्ताओं में शामिल थी.
बता दें कि गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से ही हनीप्रीत फरार चल रही थी. 3 अक्टूबर को सुखदीप कौर के साथ उसे गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 4 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया था. जहां से उसे 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था. 10 अक्टूबर को दोबारा अदालत में पेशी के दौरान उसकी रिमांड तीन दिनों के लिए बढ़ाई गई थी.
25 अगस्त को पंचकुला कोर्ट मे सुनाया था फैसला
राम रहीम को 25 अगस्त को रेप केस में पंचकुला कोर्ट ने दोषी करार दिया. जिस वक्त कोर्ट ने फैसला सुनाया, उस वक्त हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम के साथ थी. कोर्ट के फैसले के बाद पंचकुला में हिंसा भड़क उठी. इसी हिंसा को भड़काने के मामले में हनीप्रीत आरोपी है. साथ ही उस पर देशद्रोह का केस भी चल रहा है. हनीप्रीत पंचकुला हिंसा के बाद से ही फरार चल रही थी.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)