ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में बढ़े कोरोना केस, हॉन्ग कॉन्ग ने फ्लाइट्स पर लगाया बैन

भारत से लौटे यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हॉन्ग कॉन्ग ने लगाया बैन

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, रोजाना करीब 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अब इसे देखते हुए दुनिया के दूसरे देशों में भारत के प्रति डर का माहौल दिख रहा है. इसी के चलते अब हॉन्ग कॉन्ग ने भारत से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. हॉन्ग कॉन्ग के हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया है कि कुछ पैसेंजर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयर इंडिया और कैथे ड्रैगन की फ्लाइट्स को 3 अक्टूबर तक के लिए सस्पेंड किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कैथे ड्रैगन की पेरेंट कंपनी कैथे पैसिफिक ने एक बयान जारी कर बताया है कि उनकी फ्लाइट में सवार 5 भारतीय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी पैसेंजर 18 सितंबर को कुआला लांपुर से हॉन्ग कॉन्ग के लिए निकले थे. हालांकि इन सभी पैसेंजर्स ने फ्लाइट पकड़ने से पहले अपनी रिपोर्ट अथॉरिटी को दी थी, जो नेगेटिव थी.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब हॉन्ग कॉन्ग ने एयर इंडिया की फ्लाइट्स को बैन किया है. इससे पहले भी अगस्त के महीने में हॉन्ग कॉन्ग ने एयर इंडिया की फ्लाइट्स पर बैन लगाया था, जो कि वंदे भारत मिशन का हिस्सा थीं.

हॉन्ग कॉन्ग में एक महीने में कुल 23 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जो कि एक महीने में सबसे ज्यादा हैं. इन सभी पॉजिटिव लोगों में एक तिहाई लोग वो हैं, जिन्होंने हाल ही में भारत यात्रा की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×