55 किलोमीटर लंबे इस पुल के अंदर एक 7 किलोमीटर लंबी अंडर-वॉटर सुरंग भी है. जानिए इस शानदार पुल से जुड़े 5 फैक्ट्स....
1. इस पुल को बनाने के लिए चीन ने अच्छी खासी रकम खर्च की है. इस पुल को बनाने में कुल 20 बिलियन डॉलर यानी 1 लाख 46 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च हुए.
2. स्टेट मीडिया के मुताबिक इस पुल को बनाने के लिए जितने स्टील का प्रयोग हुआ है उतने में तो 60 एफिल टॉवर खड़े हो जाएंगे. साथ ही अगर रिक्टर स्केल पर 8 मैग्नीट्यूड तीव्रता वाला भूकंप भी आए तो पुल का कुछ नहीं बिगड़ेगा.
3. इस पुल के जरिए साउथ चीन के 9 शहर मकाऊ और हॉन्गकॉन्ग के साथ जुड़ेंगे. इकनॉमिक बूस्ट के लिए ही इस पुल को बनाया गया है.
4. हॉन्गकॉन्ग, मकाऊ और चीन को जोड़ने वाले इस पुल ने तीनों देशों के बीच के रास्ते को 3.15 घंटे तक कम कर दिया है. पहले जो सफर 4 घंटे में तय होता था वो अब 45 मिनट में तय होगा.
5. इस पुल को बनाने में करीब 9 सालों का वक्त लगा. पुल को बनाने को लेकर कई बार सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे. दिसंबर, 2009 में इसका निर्माण शुरू हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)