1. इटावाः मुलायम के घर पर बिजली विभाग का छापा
यूपी की योगी सरकार के लिए कोई भी वीआईपी नहीं है, फिर चाहे वह कोई अधिकारी हो या फिर मंत्री. आलम ये है कि गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के घर पर ही छापा मारा.
बिजली विभाग के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव पर करीब 4 लाख रुपए बिजली का बिल बकाया है. बिजली विभाग ने मुलायम के इटावा के सिविल लाइन्स इलाके वाले घर पर छापा मारा. टीम ने पाया कि उनके घर पर 40 किलो वाट बिजली यूज किया जा रहा है, जबकि कनेक्शन 5 किलो वाट बिजली के लिए लिया गया है.
यहां पढ़िए पूरी खबरः मुलायम के घर पर बिजली विभाग का छापा, 4 लाख रुपए है बकाया
2. योगी की कमिटमेंटः UP में कोई गरीब भूखा और बिना इलाज के नहीं रहेगा
यूपी के सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार बुंदेलखंड दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने झांसी में अपने नए प्लान का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम ऐसी योजनाएं लाएंगे, जिससे कोई गरीब भूखा नहीं मरेगा. योगी ने लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रही बुंदेलखंड की जनता से भी वादा किया कि दो सालों के भीतर वह इस समस्या से निजात दिलाएंगे.
सुबह दस बजे झांसी पहुंचने के बाद आदित्यनाथ ने अस्पताल से लेकर स्कूल और अनाज मंडी तक का औचक दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याएं जानीं. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को बड़ी जीत दी है, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है.
हम ऐसी योजनाएं लाएंगे कि कोई गरीब भूखा नहीं मरेगा, कोई बिना चिकित्सा के नहीं रहेगा, किसी भी गरीब की बेटी बिना शादी के नहीं रहेगी और किसी का बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहेगा.योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी
3. सचिन ने लता से कहा, मां के आशीर्वाद के बिना नहीं लगते चौके-छक्के
सचिन तेंदुलकर के फैन उनकी अपकमिंग बायोपिक 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फेमस सिंगर लता मंगेशकर ने सचिन की फिल्म की सफलता के लिए उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं.
सचिन ने लता को शुक्रिया कहा. मास्टर-ब्लास्टर ने अपने ट्वीट में लता को मां कहकर पुकारा और कहा कि मां के आशीर्वाद के बिना चौके-छक्के कभी नहीं लगते.
लता ने ट्वीट कर कहा था, “ सचिन नमस्कार, आपकी जो फिल्म आ रही है, इसमें भी आप क्रिकेट मैदान की तरह चौके और छक्के मारकर धूम मचा देंगे, यही कामना है.”
4. PM मोदी और PayTM के फाउंडर TIME के प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को अमेरिका की प्रतिष्ठित मैग्जीन ‘टाइम’ ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. बता दें कि इस सालाना सूची में सिर्फ दो ही भारतीय, पीएम मोदी और विजय शेखर शर्मा को ही जगह दी गई है.
सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और ब्रिटेेन की प्रधानमंत्री टेरेसा को शामिल किया गया है. लीडर्स की लिस्ट में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा के बाद पीएम मोदी का नाम दूसरे नंबर पर हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप का नाम चौथे स्थान पर है.
5. कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी से मिले नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. नीतीश राष्ट्रीय स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों के महागठबंधन का आह्वान करते रहे हैं. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी के साथ बातचीत में इस मुद्दे को भी उठाया गया है.
कांग्रेस बिहार में जदयू की सरकार में एक घटक है. जदयू, राजद और कांग्रेस ने महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था.
6. मायावती ने भंग की BSP की सभी समितियां
उत्तर प्रदेश के हाल के विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बहुजन समाज पार्टी में बड़ा परिवर्तन करते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सभी समितियों को भंग कर दिया है. पार्टी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कल रात बसपा नेताओं की बैठक हुई, जिसमें मायावती ने संगठन में फेरबदल किये.
बसपा 2014 के लोकसभा चुनाव में एक सीट भी नहीं जीत पायी थी. हाल के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसे मात्र 19 सीटें मिली. पार्टी में नई जान फूंकने के इरादे से मायावती ने जोनल, मंडल और जिला संयोजकों की पूरी टीम भंग कर दी. ब्राह्मण, ठाकुरों और मुस्लिमों को लुभाने के प्रयास में बनायी गयी भाईचारा समितियों को भी भंग की हैं.
7. MCD इलेक्शनः चुनाव के दिन मेट्रो लगाएगी अतिरिक्त फेरे
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये आने वाली 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन दिल्ली मेट्रो ने मतदाताओं और मतदानकर्मियों की सहूलियत के लिये अतिरिक्त सेवा मुहैया कराने की पहल की है.
इसके तहत रविवार को मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से शुरु हो जायेगी. डीएमआरसी की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामान्य दिनों में रोजाना सुबह छह बजे शुरु होने वाली मेट्रो सेवा रविवार को मतदान के मद्देनजर सुबह 4 बजे से शुरु हो जायेगी. यह फैसला मतदानकर्मियों को सुबह 7 बजे तक ड्यूटी स्थल तक पहुंचने में मददगार बनने के लिये किया गया है. इसके तहत रविवार को सुबह 4 बजे से 6 बजे तक सभी रुट पर मेट्रो 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी. सुबह छह बजे के बाद सभी रुट पर मेट्रो सेवा हर दिन की तरह सामान्य रुप से सुचारु रहेगी.
8. गृहमंत्री ने अफसरों को जमकर फटकारा, 12 मिनट की देरी बनी वजह
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लेटलतीफी के शिकार अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई है. राजनाथ ने अधिकारियों को समय का पाबंद रहने की सख्त हिदायत दी है. सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आज आयोजित समारोह में अधिकारियों के देर से पहुंचने पर सिंह ने नाराजगी जताते हुये इस आदत पर गंभीर चिंता जतायी.
12 मिनट की हुई थी देरी
11 वें लोक सेवा दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि लोक सेवकों का समारोह समय से 12 मिनट देरी से शुरु होना चिंता की बात है. देरी से समारोह शुरु होने के बाद भी अधिकारियों का आना जारी रहना गंभीर चिंता का विषय है. राजनाथ ने कहा-
समारोह को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर शुरु होना था. मैं निर्धारित समय से पांच मिनट पहले पहुंच गया था, लेकिन समारोह 9 बजकर 57 मिनट पर शुरु हो सका. जबकि इस कार्यक्रम में भारतीय सिविल सेवा सहित दूसरी सेवाओं के अधिकारियों को शिरकत करना था. ऐसे में कम से कम इस कार्यक्रम में समय की पाबंदी का पालन होना बेहद जरूरी है.
राजनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि देश के पहले गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल ने सिविल सेवा को भारतीय व्यवस्था का ढांचा बताया था. उन्होंने कहा ऐसे में हमें इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए कि स्टील का ये ढांचा कमजोर तो नहीं हुआ है.
9. छह राज्यों की पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन, 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने पांच अन्य राज्यों की पुलिस के साथ गुरुवार को आतंकवाद के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन चलाया है. इस अभियान के तहत अलग-अलग जगहों से 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 5 को हिरासत में लिया गया.
यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि मुंबई, जालंधर, नरकटियागंज, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में छापेमारी की गई. 4 लोगों को आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और 5 को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए युवक 18 से 25 साल की उम्र के हैं.
10: होटल ताज मानसिंह की होगी नीलामी, SC का टाटा को बड़ा झटका
सुप्रीम कोर्ट ने टाटा ग्रुप को बड़ा झटका देते हुए होटल ताज मानसिंह की ई-नीलामी की मंजूरी दे दी है. बता दें कि टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड फिलहाल इसका संचालन कर रही है.
कोर्ट ने साफ किया है कि टाटा ग्रुप की कंपनी के पास होटल की ई-नीलामी से इनकार करने का अधिकार नहीं हो सकता है.
हालांकि टाटा ग्रुप नीलामी में हिस्सा ले सकेगा. अगर वह नीलामी में होटल चलाने का अधिकार नहीं हासिल कर पाता है, तो उसको होटल खाली करने के लिए 6 महीने का वक्त दिया जाएगा
टाटा को कई बार मिला है एक्सटेंशन
बता दें कि ताज होटल एनडीएमसी की संपत्ति है, जिसे आईएचसीएल को 33 साल के लीज पर दिया गया था. पट्टे की ये सीमा 2011 में समाप्त हो गई, जिसके बाद टाटा को कई बार एक्टेंशन दिया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि होटल ताज मानसिंह की लीज टाट ग्रुप के नाम रिन्यू नहीं होगी.
11: सेरेना ने प्रेगनेंसी के दौरान ही जीता था ऑस्ट्रेलियन ओपन !
टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स प्रेगनेंट हैं, वो इसी साल मां बनने वाली हैं. इस बात की पुष्टि सेरेना के प्रवक्ता ने की है. हालांकि सेरेना ने स्नैपचैट पोस्ट में इस बात के संकेत पहले ही दे दिए थे.
अमेरिकी टेनिस स्टार के प्रवक्ता बुश नोवाक ने कहा, ''मुझे खुशी है कि इस साल के आखिर में सेरेना मां बनने वाली है. वह इस साल आगे नहीं खेलेगी लेकिन 2018 में वापसी करेगी.''
प्रेग्नेंसी के दौरान ही जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन
सेरेना विलियम्स 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं. जनवरी में हुए ऑस्ट्रैलियन ओपन के दौरान भी वो प्रेगनेंट थीं. ऐसा इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने स्नैपचैट पोस्ट में ये संकेत दिए थे कि वो 20 हफ्ते की प्रेगनेंट हैं. मतलब साफ है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान ही हासिल किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)