ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bank Balance: घर बैठे इस तरह पाएं बैंक खाते की जानकारी

बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और बैलेंस ट्रांसफर को घर बैठे अब कर सकते हैं चेक.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंटरनेट के इस दौर में अब बैंक खाते का बैलेंस बिना बैंक गए आसानी से चेक किया जा सकता है. बैंक की ओर से भी बैलेंस को चेक करने के लिए कई सुविधाएं दी जा रही हैं. बैंक ग्राहकों को एसएमएस नोटिफिकेशन, पुश नोटिफिकेशन, इंटरनेट बैकिंग, ईमेल या ऐप जैसे तमाम तरीकों से खाते में मौजूद रकम की जानकारी देता है.

अगर आप भी बिना बैंक ब्रान्च विजिट के ही अपने खाते की रकम को जानना चाहते हैं, तो बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और बैलेंस ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं चेक.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI कस्टमर ऐसे करें चेक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ग्राहकों को फ्री में एसबीआई अकाउंट बैलेंस को चेक करने की सुविधा दी जा रही है. मिनी स्टेटमेंट के लिए आप को मिस कॉल देना होगा या फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज करना होगा.

मैसेज के जरिए खाते की जानकारी के लिए, ‘REG<space>Account Number” को 09223488888 मोबाइल नंबर पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से भेज दें. मैसेज भेजते ही आपके खाते की जानकारी आपको मिल जाएगी.

0

Punjab National Bank का बैलेंस ऐसे होगा चेक

अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है, तो बैंक ने अपने ग्राहकों को टोल-फ्री नंबर के जरिए बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है.

  1. अकाउंट बैलेंस की जानकारी के 1800-270-3333 नंबर पर कॉल करें.
  2. मिनी स्टेटमेंट के लिए 1800 1800-270-3355 नंबर डायल करें.
  3. चेक बुक के लिए 1800-270-3366 नंबर लगाएं.
  4. 1800-270-3377 पर अकाउंट स्टेटमेंट के लिए नंबर डायल करें.
  5. मोबाइल बैकिंग के लिए 1800-270-3344 नंबर मिलाए.
  6. मैसेज के जरिए जानकारी प्राप्त करने के लिए 567612 पर खास टेक्स्ट भेजें.
  7. बैलेंस जानकारी के लिए bal, मिनी स्टेटमेंट के लिए txn, चेक स्टेटस की जानकारी के लिए cst लिखकर 567612 नंबर पर मैसेज भेंजे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICICI खाते का ऐसे होगा बैलेंस चेक

ICICI खाते का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक की ओर से मैसेज, ऐप और ऑनलाइन सुविधा दी गई है. मैसेज के जरिए जानकारी पाने के लिए SMS IBAL>> अकाउंट नंबर के आखिरी 6 नंबर लिखकर 9215676766 पर भेजें. इसके अलावा कस्टमर केयर को कॉल कर भी बैंक खाते की जानकारी ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Axis Bank का ऐसे चेक होगा बैंक बैलेंस

Axis बैंक के कस्टमर बैंक खाते या मिनी स्टेटमेंट की जानकारी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्‍ड कॉल देकर ले सकते हैं. अकाउंट बैलेंस के लिए 1800 419 5959 पर मिस्‍ड कॉल दें. मिनी स्टेटमेंट के लिए 1800 419 6969 नंबर पर मिस्‍ड कॉल दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×