संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण लोगों को बड़ी पेनाल्टी भरनी पड़ी है. चालान से बचने के लिए ड्राइविंग करते समय सावधान रहने की जरूरत है. कई बार लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन कर जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता है कि उनके गाड़ी नंबर पर चालान जारी हो चुका है.
कहीं आपने भी जाने-अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन तो नहीं किया है, जिसके चलते आपकी गाड़ी का चालान हो गया हो और आपको इस बात की जानकारी भी न हो? हालांकि इस बात से घबराने की जरूरत नहीं है. आपकी गाड़ी नंबर पर चालान हुआ है या नहीं, इस बात की जानकारी आप घर बैठे ले सकते हैं. इसके अलावा चालान पेमेंट भी आप आसानी से कर सकते हैं.
How to check e-challan online
अपनी गाड़ी नंबर के चालान के बारे में जानने के लिए आपको सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस वेबसाइट को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में आसानी से खोल सकते हैं.
चालान की जानकारी के लिए आपको अपनी गाड़ी नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर डालना होगा. नंबर सबमिट करने के बाद Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर आपकी गाड़ी नंबर पर कोई चालान हुआ है, तो उसकी पीडीएफ आ जाएगी. इसमें आप चालान कहां, किस समय और कितने रुपए का हुआ है, यह जान सकते हैं.
ऑनलाइन ऐसे करें चालान का पेमेंट
अगर आपको वेबसाइट में चालान डिटेल्स दिखे, तो आप उसका ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको चालान के आगे दिए गए Pay Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इस प्रॉसेस में आपको OPT के जरिए मोबाइल नंबर वैरिफाई करना होगा. इसके बाद संबंधित राज्य के ई-चालान पेमेंट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर पेमेंट कंफर्मेशन पेज खुल जाएगा. इसके बाद आप मनचाहे विकल्प से भुगतान कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)