ADVERTISEMENTREMOVE AD

आठवीं पास खेती का ‘चाणक्य’: देखिए इस किसान की सफलता की कहानी

गुलाम मोहम्मद के खेतों में फसलों को देख कर हम यह जान सकते हैं कि कैसे कम जमीन में भी ज्यादा फसल उत्पादन संभव है

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
गुलाम मोहम्मद के खेतों में फसलों को देख कर हम यह जान सकते हैं कि कैसे कम जमीन में भी ज्यादा फसल उत्पादन संभव है

किसान गुलाम मोहम्मद भले ही आठवीं पास हैं , लेकिन उनकी जानकारी कृषि वैज्ञानिकों को भी हैरान कर देती है. खेती में तरह तरह के प्रयोग कर मोहम्मद गुलाम आज सैकड़ों किसानों के लिए उदाहरण हैं.

गुलाम मोहम्मद ने 30 साल पहले अपनी खेती की शुरुआत 5 एकड़ जमीन से की थी, आज उनकी खेती 20 एकड़ से ज्यादा है. उनके खेतों में उगाए गए केला, टमाटर, खरबूज, तरबूज की मांग हैदराबाद , बंगाल से लेकर काठमांडू तक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहराइच में जरवल गांव में 30 साल पहले किसान गुलाम मोहम्मद गेहूं-धान जैसी पारंपरिक फसलों की खेती करते थें, लेकिन जब उन्हें जब ड्रिप सिंचाई तकनीक का पता चला, तो उन्होंने अनाज की खेती छोड़कर सब्जियों और फलों की खेती शुरू कर दी. आज गुलाम को सिर्फ बहराइच के किसान ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कृषि वैज्ञानिक भी जानते हैं.

वीडियो देखें -

लखनऊ जिले से करीब 70 किमी दूर बहराइच के जरवल इलाके में ड्रिप तकनीक की मदद से केला, टमाटर, गन्ना, तरबूज और खरबूजे की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें फसल की अच्छी पैदावार, तो मिल ही रही है साथ ही सब्जियों और फलों के व्यापार में भी अच्छा मुनाफा हो रहा है.

0
गुलाम मोहम्मद के खेतों में फसलों को देख कर हम यह जान सकते हैं कि कैसे कम जमीन में भी ज्यादा फसल उत्पादन संभव है
आस-पास के किसानों को सिखाते हैं, तकनीकी खेती करने का तरीका
(फोटो: गांव कनेक्शन)

गुलाम मोहम्मद के खेतों में आधुनिक तरह से उगाई गई फसलों को देख कर हम यह जान सकते हैं कि कैसे कम जमीन में भी ज्यादा फसल उत्पादन किया जा सकता है. इसी खेत के सहारे गुलाम अहमद आज ना सिर्फ अपने परिवार के 11 सदस्यों का पेट पालते हैं बल्कि उनके पास वो सबकुछ है, जो एक आम किसान की चाहत होती है. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर आज अपने कच्चे घर को पक्का बनवाया ही है और अपने भाइयों के परिवारों का पूरा खर्च भी वो खुद उठाते हैं. इन्हीं पैसों से उन्होंने एक बड़ा मुर्गी फार्फ भी शुरू किया है.

गुलाम मोहम्मद के खेतों में फसलों को देख कर हम यह जान सकते हैं कि कैसे कम जमीन में भी ज्यादा फसल उत्पादन संभव है
गुलाम मोहम्मद कृषि अधिकारियों और विज्ञानिकों की सलाह लेकर करते हैं खेती (बीच में) 
(फोटो: गांव कनेक्शन)

नई तकनीक को खेती में कैसे इस्तेमाल कर के अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, यह तरीका गुलाम अपने क्षेत्र के किसानों को भी बता रहे हैं. बहराइच जिले के किसानों के लिए रोल मॉडल बन चुके गुलाम मोहम्मद को उनकी तकनीकी खेती और कम संसाधन होते हुए भी नायाब फसल उत्पादन के लिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने आदर्श किसान सम्मान भी दिया है.

गुलाम मोहम्मद के खेतों में फसलों को देख कर हम यह जान सकते हैं कि कैसे कम जमीन में भी ज्यादा फसल उत्पादन संभव है
किसान जागरूकता शिविर लगाकर देते हैं किसानों को प्रशिक्षण
(फोटो: गांव कनेक्शन)

ड्रिप इरीगेशन से कम जमीन पर कई फसलों की खेती कर रहे गुलाम अहमद के खेतों में देशभर के किसान और कृषि अधिकारी अक्सर आया करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुलाम मोहम्मद के खेतों में फसलों को देख कर हम यह जान सकते हैं कि कैसे कम जमीन में भी ज्यादा फसल उत्पादन संभव है
ड्रिप सिंचाई की मदद से बढ़ा टमाटर का उत्पादन  
(फोटो: गांव कनेक्शन)

गुलाम मोहम्मद अपनी खेती के सुधार व मौसम की जानकारी लेने के लिए अब एंड्रोएड फोन का भी इस्तेमाल करते हैं.

(देवांशु मणि तिवारी की ये रिपोर्ट गांव कनेक्शन वेबसाइट से ली गई है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×