ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aadhaar Card हो गया है गुम? अब फ्री में आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

आधार कार्ड गुम हो जाने पर भी आप बिना टेंशन नया आधार कार्ड आसानी से निकाल लेंगे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज के दौर में कुछ जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का होना अनिवार्य है. बिना आधार के आप बैंकिंग से जुड़े कुछ काम नहीं कर सकते हैं. ऐसे में आधार कार्ड गुम हो जाने पर काफी दिक्कत होती है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं ऐसा तरीका, जिससे आधार कार्ड गुम हो जाने पर भी आप बिना टेंशन नया आधार कार्ड आसानी से निकाल लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार कार्ड गुम होने पर करें रिप्रिंट

UIDAI समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए आधार कार्ड और mAadhaar ऐप को अपडेट करता रहता है. हाल ही में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया mAadhaar ऐप को लॉन्च किया है. इस नए आधार ऐप में यूजर्स को अपने पास आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी और उसको रिप्रिंट करने का भी विकल्प दिया गया है.

0

आसानी से निकलेगा आधार कार्ड का प्रिंट

आधार कार्ड के रिप्रिंट वाले ऑप्शन से आप आसानी से आधार कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स पता (अड्रेस) में बदलाव और ऑफलाइन eKYC भी करा सकते हैं. इसके अलावा आप आधार कार्ड से जुड़े सभी काम मोबाइल ऐप के जरिए भी कर सकते हैं.

आधार कार्ड गुम हो जाने पर भी आप बिना टेंशन नया आधार कार्ड आसानी से निकाल लेंगे.
आधार कार्ड को आसानी से करें डाउनलोड.
(फोटो- आधार ट्विटर हैंडल)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐप के जरिए ऐसे निकाल सकते हैं आधार कार्ड

अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है, तो आप इस ऐप के जरिए अपने आधार कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं.

  1. आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से mAadhaar ऐप को डाउनलोड करना होगा.
  2. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इसे लॉगइन करें.
  3. लॉगइन के बाद Services सेक्शन पर क्लिक करें.
  4. Services सेक्शन को क्लिक करने पर Order Aadhaar Reprint का विकल्प आएगा.
  5. इसके बाद आपको Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करना है.
  6. टर्म्स एंड कंडिशन्स वाले बॉक्स को क्लिक करके ओके बॉक्स पर क्लिक करें.
  7. A registered mobile number या An unregistered mobile number में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा.
  8. इस विकल्प को चुनने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर या VID डालना होगा. इसके बाद ओटीपी पर टैप करना होगा.
  9. ओटीपी डालते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाता है, जिसका आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×