ADVERTISEMENTREMOVE AD

ह्यूस्टन से हिंदुस्तान तक, ट्विटर पर बस एक चर्चा- ‘Howdy Modi’ 

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका दौरे पर अपने पहले बड़े और बड़े कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ. ह्यूस्टन में पीएम मोदी के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के लिए एनआरजी स्टेडियम में भारी संख्या में भारतीय मूल के लोग मौजूद थे.

लेकिन इस कार्यक्रम की उत्सुकता सिर्फ एनआरजी स्टेडियम में मौजूद लोगों के बीच ही नहीं थी, बल्कि ट्विटर पर भी ये इवेंट सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश भर में पीएम मोदी के इस इवेंट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. ह्यूस्टन में हो रहे इस कार्यक्रम में मौजूद जनसमर्थन को देखकर कई देश में हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से लेकर फिल्मी अभिनेताओं ने भी ट्वीट कर ऐसे समर्थन पर खुशी जताई और पीएम मोदी को धन्यवाद देते रहे.

वहीं ऋषि कपूर और रणदीप हुड्डा जैसे फिल्म स्टार्स ने भी इसे भारत के लिए गर्व का मौका बताया.

दूसरी तरफ टेक्सास के रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन ब्राडी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी का स्वागत किया.

हालांकि इसी कार्यक्रम में अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत दल के नेता स्टैनी एच हॉयर ने महात्मा गांधी की शिक्षा नेहरू के विजन का जिक्र किया. उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी भी मंच पर मौजूद थे.

कांग्रेस के प्रवक्ता प्रणव झा ने ट्वीट कर इस पर ध्यान दिलाते हुए तंज कसा.

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में भी नारा लगाया कि अमेरिका में ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ होगी. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत बना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×