ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने पूछा - मुझे भारत बुलाएंगे? मोदी बोले- सपरिवार आइएगा

हाउडी मोदी इवेंट के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाउडी मोदी इवेंट के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की. इवेंट के शुरुआत में मोदी और ट्रंप मजबूती से एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए ढोल-नगाड़ों की आवाज और दर्शकों के जोश के बीच मंच पर पहुंचे. अपने संबोधन के शुरुआत में ही मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ को नया रूप देते हुए कहा, ‘‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार.’’ इस पर ट्रंप मुस्कुराए. ट्रंप ने भी खुद को भारत का सबसे भरोसेमंद दोस्त करार दे दिया. ट्रंप ने अपने संबोधन में पीएम मोदी से सीधा पूछ लिया कि क्या मोदी, उन्हें भारत बुलाएंगे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप मुंबई में होने वाले NBA बास्केट बॉल गेम का जिक्र कर रहे थे. इस बीच उन्होंने पूछा- ‘क्या पीएम मोदी आप मुझे बुलाएंगे? - मैं आ सकता हूं’. जवाब में पीएम मोदी ने उन्हें सपरिवार भारत आने का न्योता दिया. 

मोदी ने कहा,

“हम चाहते हैं कि आप अपने परिवार के साथ भारत आएं और आपका स्वागत करने का हमें मौका मिले. हमारी दोस्ती और भारत-अमेरिकियों का साझा सपना..हम इसे एक नया भविष्य देंगे.”

उन्होंने इसके अलावा ट्रंप को ‘हाउडी मोदी’ समारोह में शामिल होने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते 69 वर्ष के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को जन्मदिन की बधाई दी. ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों की सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हफ्ते “एक और उपलब्धि” हासिल की. उन्होंने भारत में ‘‘असाधारण काम’’ करने के लिए मोदी की प्रशंसा की और कहा कि करीब 61 करोड़ लोगों ने भारत के आम चुनावों में हिस्सा लिया और उनके लिए “जबर्दस्त ढंग से” मतदान किया. ट्रंप ने कहा कि अगर वो चुने गए तो भारत को व्हाइट हाउस में एक “सच्चा दोस्त” मिलेगा. उन्होंने कहा कि “भारत को ट्रंप से बेहतर दोस्त नहीं मिल सकता.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×