ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: बच्चों की कब्रगाह बने अस्पताल के पीछे मिले इंसानी कंकाल

चमकी बुखार से हुई मौतों के चलते चर्चा में रहा है SKMCH

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) के पीछे इंसानी कंकाल के अवशेष मिले हैं. इस मामले में 22 जून को एक जांच टीम ने मौके का दौरा किया है. जांच टीम ने बताया, ''यहां इंसानी कंकाल के अवशेष मिले हैं. विस्तृत जानकारी प्रिंसिपल की तरफ से दी जाएगी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले पर एसके शाही, एमएस SKMCH ने कहा, ''पोस्टमॉर्टम डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी प्रिंसिपल के हाथों में है, लेकिन यह मानवीय तरीके से होना चाहिए. मैं प्रिंसिपल से बात करूंगा और उनसे जांच कमेटी गठित करने की मांग करूंगा.''

पिछले कुछ समय में SKMCH चमकी बुखार यानी इंसेफेलाइटिस के चलते हुई बच्चों की मौतों की वजह से चर्चा में रहा है. जून की शुरुआत से लेकर अब तक यहां इंसेफेलाइटिस की वजह से 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने SKMCH का दौरा किया था. बता दें कि बिहार के 16 जिलों में चमकी बुखार का कहर है, जिसकी चपेट में 600 से ज्यादा बच्चे आए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अभी तक इनमें से 139 बच्चों की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा (120) मौतें हुई हैं. इसके अलावा भागलपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी और समस्तीपुर से भी मौतों के मामले सामने आए हैं.

ये भी देखें: क्या पलायन ही इंसेफेलाइटिस का आखिरी ‘इलाज’ बचा है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×