ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद एनकाउंटर पर SC में होगी सुनवाई, बुधवार को सुना जाएगा केस

हैदराबाद एनकाउंटर मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के चारों आरोपियों के एनकाउंटर मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी. सुप्रीम कोर्ट इस केस को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट बुधवार को एनकाउंटर मामले पर सुनवाई करेगा. इसके अलावा तेलंगाना हाईकोर्ट में भी सोमवार से इस मामले की सुनवाई शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 दिसंबर की सुबह-सुबह चारों आरोपी तेलंगाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे थे. रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की थी. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गई हैं.

कुछ वकीलों ने हैदराबाद एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं. इन याचिकाओं में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और मामले की जांच करने की बात कही गई है. 
0

जया बच्चन और मालिवाल पर भी कार्रवाई की मांग

सुप्रीम कोर्ट में वकील जीएस मणि और प्रदीप कुमार ने ये याचिका दायर की है. दोनों ने अपनी याचिका में पुलिस कर्मियों पर एफआईआर और साल 2014 में जारी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का जिक्र किया है. उनका कहना है कि हैदराबाद में हुए एनकाउंटर में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को दरकिनार किया गया.

हैदराबाद एनकाउंटर के खिलाफ दूसरी याचिका एडवोकेट एमएल शर्मा ने दायर की है. जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस केस की जांच के लिए एसआईटी जांच की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने सांसद जया बच्चन और दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालिवाल के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग की है. बता दें कि जया बच्चन और स्वाति मालिवाल ने इस पुलिस एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×