ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब पुलिस अफसर पिता ने किया अपनी ‘सीनियर’ IPS बिटिया को सैल्यूट

चार सालों में पहली बार पिता-बेटी का आमना-सामना रविवार को टीआरएस की रैली के दौरान हुए.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद के रहने वाले ए आर उमामहेश्वरा शर्मा पिछले 30 साल से पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी कर रहे हैं. उनकी बेटी सिंधु शर्मा ने अभी 4 साल पहले ही बतौर आईपीएस ऑफिसर पुलिस डिपार्टमेंट को ज्वाइन किया है. इन चार सालों में पहली बार पिता-बेटी का आमना-सामना रविवार को टीआरएस की रैली के दौरान हुआ.

यहां बेटी पिता से सीनियर ओहदे पर थी, जिसके बाद उमामहेश्वरा ने सिंधु को सैल्यूट किया. वो कहते हैं कि अपनी बेटी को सैल्यूट करना उनके लिए बेहद गर्व भरा और कभी न भुलाया जा सकने वाला लम्हा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब भी देखता हूं उसे सलाम करता हूं

उमामहेश्वरा ने गर्व से कहा, "वो मेरी सीनियर ऑफिसर हैं. मैं जब उन्हें देखता हूं, मैं सलाम करता हूं. हम अपनी-अपनी ड्यूटी करते हैं और इस पर चर्चा नहीं करते हैं, लेकिन घर पर हम लोग बिल्कुल पिता और बेटी की तरह रहते हैं."

अगले साल रिटायर हो रहे हैं उमामहेश्वरा

उमामहेश्वरा शर्मा अगले साल रिटायर हो रहे हैं वो फिलहाल हैदराबाद में राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी क्षेत्र में डिप्टी कमिश्नर हैं, वहीं उनकी बेटी 2014 बैच आईपीएस अधिकारी हैं, फिलहाल, तेलंगाना के जगतियाल जिले में एसपी हैं. पिता-बेटी का आमना सामना रविवार को हैदराबाद के बाहर कोंगरा कलां में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की जनसभा में अपनी-अपनी ड्यूटी करते समय हुआ. सब इंस्पेक्टर से अपना करियर शुरू कर हाल ही में आईपीएस रैंक पर आने वाले उमामहेश्वरा शर्मा ने कहा, "हम लोग पहली बार ड्यूटी करते समय आमने-सामने आए हैं. मैं भाग्यशाली हूं जो उनके साथ काम करने का मौका मिला."

जनसभा में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहीं सिंधु ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. ये अच्छा मौका है कि हमें साथ काम करने का अवसर मिला."

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×