ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधु के गेम का ट्रेलर देखा, पिक्चर अभी बाकी हैः कोच गोपीचंद

सिल्वर गर्ल के कोच गोपीचंद ने कहा- सिंधु में है बहुत दम, दस साल में और चमकेगा करियर.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रियो में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर देश के लिए सिल्वर जीतकर लौटी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की हर तरफ तारीफ हो रही है. सिंधु के कोच गोपीचंद पुलेला ने भी सिंधु की जमकर तारीफ की है. पुलेला ने कहा है कि दुनिया ने अभीतक सिंधु की काबिलियत का ट्रेलर देखा है, पिक्चर अभी बाकी है.

सोमवार को हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच गोपीचंद ने सिल्वर गर्ल सिंधु को लेकर अपनी राय व्यक्त की. सिंधु अभी भी अपनी फुल फॉर्म नहीं पा सकीं हैं.

सिंधु के अंदर जो काबिलियत है, उसका बहुत कम हमने अभी देखा है. उम्मीद है, एक दिन ऐसा आएगा, जब वह भी वह सब देख सकेगी, जो आज मैं उसमें देख रहा हूं. अभी उसके(सिंधु) करियर की शुरुआत है, और उसके पास अभी अपने करियर को और बेहतर करने के लिए कम से कम दस साल हैं.
गोपीचंद पुलेला, कोच, बैडमिंटन

जब भी हुई जरुरत, चला सिंधु का रैकेट

गोपीचंद ने पीवी सिंधु के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी मुश्किल आई तब सिंधु ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया.

जब आप किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो थोड़ा मुश्किल होता है. हम रियो में साथ थे, इसलिए हमने मुकाबले की तैयारी अच्छे से की. जब भी जरूरत हुई तो सिंधु ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
गोपीचंद पुलेला, कोच, बैडमिंटन

सिंधु की जीत के पीछे है टीम वर्क

गोपीचंद ने कहा कि सिंधु की जीत में किसी एक व्यक्ति की मेहनत नहीं है बल्कि ये पूरी टीम की वजह से संभव हो सका है.

ये किसी एक व्यक्ति की वजह से संभव नहीं हुआ है. इस जीत में मेरी पत्नी और मेरे बच्चे का त्याग भी शामिल है. इस जीत में मेरी पूरी एकेडमी का योगदान है, जिनकी मेहनत से ये संभव हो सका. इसके बाद सिंधु जैसी समर्पित खिलाड़ी का आना और एक कोच के तौर पर अपना सबसे बेहतरीन प्रयास करना. ये सब मिलकर ऐसे सपने को साकार करता है. इस तरह की जीत हमारा हौसला बढ़ाती है. साथ ही साथ इस सपने के साकार होने के पीछे ईश्वर का आशीर्वाद भी शामिल है.
गोपीचंद पुलेला, कोच, बैडमिंटन

एथलीट्स के प्रति सपोर्टिव है सरकार

गोपीचंद ने कहा कि एथलीट्स और कोचिंग एकेडमी के प्रति भारत सरकार का रवैया काफी सपोर्टिव रहा है.

गोपीचंद ने कहा, “हर एथलीट अपना बेस्ट देता है. कभी-कभी हम अपनी उम्मीदों को लेकर कुछ ज्यादा ही कल्पनाएं कर लेते हैं. ओलंपिक में चयन होना भी एक बड़ी उपलब्धि होती है. मुझे लगता है कि हमें एथलीट्स को प्रोत्साहित करना चाहिए. हमारी नकारात्म प्रतिक्रियाएं एथलीट्स को निराश कर देती हैं. ये सरकार वाकई में एथलीट्स के प्रति काफी सपोर्टिव है. मुझे लगता है कि स्पोर्ट्स में काफी सुधार हुआ है.”

पुलेला गोपीचंद ने इस बात का भी जिक्र किया कि पीएम मोदी के ट्वीट ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×