तमिलनाडु के मुख्य सचिव राममोहन राव के घर बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई के अन्ना नगर इलाके में उनके घर पर छापेमारी अभी भी जारी है.
राज्य के सबसे बड़े इस अधिकारी के घर सुबह 5.30 बजे रेड हुई. राव यहां पिछले 7 साल से रह रहे हैं. डीएमके नेता एमके स्टालिन ने चीफ सेक्रेटरी के घर छापे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
इनकम टैक्स के करीब 10 अधिकारी चार कारों में प्रमुख सचिव के घर पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी उनके घर में 20 अधिकारियों की दो टीमें मौजूद हैं.
अभी तक किसी बरामदगी कि कोई खबर नहीं हैं, लेकिन कुछ और भी अफसरों के घर रेड डाली जा रही है.
8 दिसंबर को आयकर अधिकारियों ने चेन्नई में कई जगह रेड मारकर 90 करोड़ रुपये और 100 किलो सोना बरामद किया था.
बरामद 90 करोड़ रुपये में से 80 करोड़ रुपये 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट थे, जबकि बाकी के 10 करोड़ रुपये 2000 रुपये के नए नोट थे.
इस छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने श्रीनिवासन रेड्डी और उनके सहयोगी शेखर रेड्डी सहित एजेंट प्रेम से पूछताछ की थी.
आयकर विभाग इसके बाद पकड़ी संपत्ति की घोषणा और बढ़ा कर की थी, जिसमें 177 किलो सोना और 130 करोड़ रुपये नकदी बताई गई. इनमें से 34 करोड़ रुपये के नए करेंसी के नोट थे.
शेखर रेड्डी प्रमुख सचिव और राज्य के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम के करीबी माने जाते हैं. राव के घर चल रही रेड को इसी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.
राजनीति गरमाई
छापेमारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ डीएमके नेता एमके स्टालिन ने चीफ सेक्रेटरी के घर छापे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने कहा कि अमित शाह पर रेड क्यों नहीं डाली जा रही, जो पैसा इक्ट्ठा कर रहे हैं.
ममता ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा होनी चाहिए लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव पर रेड डालकर सिविल सर्विस के मुखिया की अहमियत कम की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)