ADVERTISEMENTREMOVE AD

IAF Helicopter Crash: अरुणाचल में आर्मी हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट की जान गयी

अरुणाचल प्रदेश के मंडला में गुरुवार को भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अरुणाचल प्रदेश के मंडला में गुरुवार, 16 मार्च को भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार आर्मी ऑफिसियल्स ने जानकारी दी है कि हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रैश की खबर आने के बाद दो पायलट - एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर - पहले लापता थे जिनकी तलाश में आर्मी ने सर्च और रेस्क्यू के लिए टीमें भेजी थीं.

सेना ने कहा कि भारतीय सेना, सशस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पांच खोज दलों को तुरंत लॉन्च किया गया था. विमान का मलबा मंडला के ग्राम बांगलाजाप के पास पाया गया था. सेना ने कहा कि एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की जा रही है हादसे के कारणों का पता लगाने का आदेश दिया.

हेलीकॉप्टर ने सुबह नौ बजे जिले के सांगे गांव से उड़ान भरी थी और असम के सोनितपुर जिले के मिसामारी की ओर जा रहा था.

स्पेशल इन्वेस्टीगेशन सेल (एसआईसी) के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दिरांग में दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को देखा और जिला अधिकारियों को सूचित किया. सिंह ने कहा, "दिरांग के बंगजालेप के ग्रामीणों ने दोपहर करीब 12.30 बजे हेलिकॉप्टर का पता लगाया. यह अब भी जल रहा है"

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कोई मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है और मौसम अत्यंत कोहरा है और दृश्यता पांच मीटर तक कम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×