ADVERTISEMENTREMOVE AD

लापता पर्वतारोहियों की तलाश में पहुंचे IAF को मिले 5 शव

लापता पर्वतारोहियों में चार ब्रिटेन, दो अमेरिका, एक इंडिया और एक ऑस्ट्रेलिया से है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड में नंदा देवी चोटी पर एक हफ्ते पहले 8 पर्वतारोही लापता हो गए थे. सोमवार को सर्च ऑपरेशन में इंडियन एयरफोर्स को पांच लोगों के शव बरामद हुए. आईटीबीपी ने बताया कि शव और उनका सामान बर्फ में ढका हुआ मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लापता पर्वतारोहियों में चार ब्रिटेन, दो अमेरिका, एक इंडिया और एक ऑस्ट्रेलिया से है.

सोमवार को इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर जब हिमालय में पर्वतारोहियों की तलाश कर रहे थे, तभी नंदा देवी पूर्व पर्वत के पास एक चोटी पर ये शव बरामद हुए.

10 मई को, 12 पर्वतारोहियों का एक दल नंदा देवी ईस्ट (सुनंदा देवी) और उसके पास की एक चोटी पर चढ़ाई के लिए निकला था. इसके बाद ये ग्रुप 4 और 8 सदस्यों के दो ग्रुप में बंट गया था. 12 लोगों के इस दल में एक भारतीय गाइड भी शामिल था. 4 सदस्यों वाले दल को रविवार को रेस्क्यू किया गया, लेकिन जब बाकी 8 लोग बेस कैंप तक नहीं पहुंच पाए, तो रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. लापता हुए 8 लोगों में इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन के लाइसन ऑफिसर चेतन पांडे भी हैं.

जिला मजिस्ट्रेट डॉ विजय कुमाप जोगडंडे का मानना है कि शव लापता पर्वतारोहियों का हो सकता है. उन्होंने कहा कि शवों की पहचान मिलिट्री के हाई-रेज्योल्यूशन फोटोग्राफ से की गई है. भारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन आगे जारी नहीं किया जा सका. बाकी तीन पर्वतारोहियों के लिए मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×