अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का जोरदार स्वागत किया गया. अभिनंदन करीब तीन दिन बाद वतन लौटे हैं. शुक्रवार शाम पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्तमान को भारतीय वायुसेना के अफसरों के हवाले कर दिया.
पाकिस्तान प्रशासन के अफसर IAF पायलट अभिनंदन वर्तमान को जैसे ही बॉर्डर पर लेकर पहुंचे, हजारों की संख्या में वहां मौजूद लोगों ने नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया.
अभिनंदन की वतन वापसी के बाद अब क्या होगा?
वतन वापसी के बाद भारतीय वायुसेना अपनी मेडिकल टीम से अभिनंदन वर्तमान की मेडिकल जांच कराएगी, ताकि ये पता लगाया जा सके कि पाकिस्तान में अभिनंदन के साथ किसी तरह का टॉर्चर तो नहीं किया गया. इस जांच से ये भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि हिरासत के दौरान पाकिस्तान ने उन्हें किसी तरह का कोई ड्रग्स या शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना तो नहीं दी गई.
इसके बाद भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी विंग कमांडर से जानकारी लेंगे. इसमें ये जानने की कोशिश की जाएगी कि पाकिस्तान की हिरासत में रहने के दौरान उनके साथ क्या-क्या हुआ.
अभिनंदन से पूरी जानकारी लेने के बाद भारतीय वायुसेना सरकार को अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी.
पाकिस्तान कैसे पहुंच गए थे अभिनंदन?
पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया था. इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने भी 27 फरवरी को भारत पर हवाई कार्रवाई की थी. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. इसमें अभिनंदन वर्तमान ने मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा. इसी दौरान उनका विमान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में गिर गया.
इसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था. इसके बाद से उन्हें वापस लाने के प्रयास चल रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)