ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: पत्रकारों को IB की सलाह, दिल्ली में आज से टेस्ट शुरू

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कोरोना की खबरें कवर करने वाले पत्रकारों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कोरोना की खबरें कवर करने वाले पत्रकारों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कोरोना से संबंधित घटनाओं को कवर कर रहे पत्रकार कंटेनमेंट जोन, हॉटस्पॉट और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में कवरेज पर स्वास्थ्य संबंधित सावधानी बरतने की अपील की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में भी शुरू हुआ पत्रकारों के लिये कोरोना टेस्ट

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, अब इस वायरस की जद में पत्रकार भी आने लगे हैं. इसको देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर राजधानी में पत्रकारों का कोविड-19 टेस्ट शुरू हो गया है, जो दिल्ली के पटेल नगर में गैलेक्सी होटल में किया जा रहा है.पत्रकारों का दिल्ली में कोरोना जांच फ्री किया जा रहा है.


मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि,

“पत्रकार अपनी जान जोखिम डालकर फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं, दूसरे राज्यों में पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराने पर कई पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए दिल्ली सरकार ने ये फैसला किया है कि बुधवार से दिल्ली के सभी पत्रकारों कोरोना जांच फ्री में शुरू की जाएगी.

मुंबई में 53 पत्रकारों मे कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद देश के अन्य राज्यों में भी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराये जाने की जरूरत हो रही थी. मुम्बई और चेन्नई के बाद अब दिल्ली में पत्रकारों की कोरोना से संबंधित टेस्टिंग शुरू हुई है. पत्रकार रोज, हर खबर, जनता तक पहुंचाने के लिए बाहर निकलते हैं. रिपोटिंग करते समय संक्रमण का खतरा बना रहता है, ऐसे में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ इन पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.

इधर, दिल्ली में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 2156 हो गई है. कोरोना संक्रमण से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधबार सुबह तक राजधानी दिल्ली में 611 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा के लिए 16 जरूरी टिप्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×