ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोडसे को थैंक्यू बोलने वाली IAS का U-TURN, अब बोली ‘सत्यमेव जयते’

IAS अफसर निधि चौधरी ने गांधी की हत्या के लिए गोडसे को शुक्रिया कहा था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महात्मा गांधी की हत्या के लिए गोडसे का शुक्रिया अदा करने वालीं आईएएस अफसर निधि चौधरी ने अब अपने विवादित ट्वीट पर सफाई पेश की है. चौधरी ने अपने ट्वीट में गोडसे को 30.01.1948 (जिस दिन गांधी की हत्या हुई थी) के लिए 'थैंक्यू' बोला था. उन्होंने लिखा था कि गांधी की तस्वीरों को नोटों से हटाना ही उन्हें असली श्रद्धांजलि होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ट्वीट पर बवाल बढ़ता देख चौधरी ने यू-टर्न ले लिया और कहा है कि वो केवल ‘मजाक’ था.

निधि चौधरी ने फेसबुक पर लंबा-चौड़े पोस्ट में लिखा,

‘अनेक बार अपनी गांधीवादी विचारधारा का परिचय देते हुए अनेक पोस्ट और ट्वीट किये हैं ताकि देश की युवा पीढ़ी से सोशल मीडिया पर गांधीजी के मूल्यों पर संवाद साधा जा सके. कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन लोग यह समझकर गांधीजी को याद करेंगे कि मैंने उनका अपमान किया.’

आईएएस अफसर ने लिखा कि उनके जिस ट्वीट को 'अनर्गल अर्थ' दिया जा रहा है, वो असलियत में एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी थी. उन्होंने कहा कि सालों से उनका वॉट्सऐप स्टेटस भी ‘सत्यमेव जयते’ है.

‘मुझे बहुत ही अधिक दुःख हो रहा है कि इसको गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. कृपया यह समझें कि वह ट्वीट मजाक था और किसी भी परिस्थिति में गांधीजी का अपमान करने के लिए नहीं लिखा गया था’
निधि चौधरी, आईएएस अफसर

अपने पोस्ट में निधि चौधरी ने कई स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए, जिसमें वो गांधी और उनके विचारों की तारीफ कर रही हैं. चौधरी ने अब इस ट्वीट को भले डिलीट कर दिया हो, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

राष्ट्रपिता गांधीजी आज का दिन बड़ा हैरानी वाला है । आज के दिन मेरे कारण लोग गांधीजी को याद कर रहे हैं । गांधीजी जिन्हें...

Posted by Nidhi Choudhari on Saturday, June 1, 2019

यहां से शुरू हुआ पूरा विवाद

निधि चौधरी ने 17 मई को अपने ट्वीट में लिखा था, '150वीं जयंती पर क्या सेलिब्रेशन चल रहा है. ये सही वक्त है कि गम देश के नोटों से उनकी तस्वीर हटा दें, दुनिया से उनके स्टैचू हटा दें, उनपर रखे संस्थानों/सड़कों के भी नाम बदल दें. ये हम सभी की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी. 30.01.1948 के लिए शुक्रिया गोडसे.'

IAS अफसर निधि चौधरी ने गांधी की हत्या के लिए गोडसे को शुक्रिया कहा था
17 मई को निधि चौधरी ने किया था ट्वीट, अब किया डिलीट
(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इस ट्वीट पर एनसीपी ने उनके तत्काल निलंबन की मांग की थी. एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने कहा, 'हम निधि चौधरी के तत्काल निलंबन की मांग करते हैं. उन्होंने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किया. उन्होंने नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×