ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाधव केस: ICJ गुरुवार को सुनाएगा फैसला,भारत-पाक ने दी थी ये दलीलें

इस मामले में सोमवार को भारत-पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट में अपना पक्ष रखा था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व भारतीय नौसेनिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी. इस मुद्दे को भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट में उठाया था. सोमवार को इस मामले में भारत-पाकिस्तान ने अपनी दलीलें पेश की थीं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला गुरुवार को शाम 3.30 बजे सुनाया जाएगा.

बता दें कि कुलभूषण जाधव की फांसी के मामले में सोमवार को दोनों पक्षों में जोरदार बहस हुई. कोर्ट ने पक्ष रखने के लिए भारत-पाक को 90-90 मिनट का समय दिया था. पहले भारत ने अपना पक्ष रखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-पाकिस्तान ने अपनी दलीलों में क्या कहा :

भारत:

  • जाधव को पाकिस्तान ने 14 मार्च को गिरफ्तार किया था, भारत को जानकारी 25 मार्च को मिली
  • जाधव को ईरान से अगवा किया गया था
  • पाकिस्तान मिलिट्री अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई
  • जाधव को मौत की सजा कथित कबूलनामे के आधार पर दी गई
  • जाधव पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं
  • जाधव के माता-पिता ने पाकिस्तान जाने के लिए वीजा आवेदन किया, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई
  • पाकिस्तान ने भारत को इस मामले की चार्जशीट नहीं दी
  • भारत ने 16 बार काउंसलर एक्सेस के लिए पाकिस्तान से गुहार लगाई, लेकिन भारत को काउंसलर एक्सेस नहीं मिली जो मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.
  • ये मानवाधिकार और वियना संधि का सरासर उल्लंघन है, काउंसलर एक्सेस मिलना चाहिए था.
0

पाकिस्तान:

  • फांसी के फैसले पर रोक लगाने वाली भारत की याचिका खारिज की जाए, आईसीजे का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहा है भारत
  • कुलभूषण मामले में वियना संधि लागू नहीं होती है, जाधव मामला काउंसलर एक्सेस के योग्य नहीं.
  • 2008 की संधि से तय हुआ है काउंसलर एक्सेस, सुरक्षा के ऐसे मामलों में काउंसलर एक्सेस मुहैया नहीं कराई जा सकती है
  • कुलभूषण जाधव पाकिस्तान के बलूचिस्तान से गिरफ्तार हुआ था, वो ईरान के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुआ
  • कुलभूषण ने अपना जुर्म कबूल लिया है, वीडियो के जरिए कबूलनामे को देखा जा सकता है
  • भारत ने कुलभूषण के बेगुनाही के सबूत नहीं दिए, जांच में सहयोग नहीं दिया
  • पाकिस्तान की सुरक्षा का ये मामला आईसीजे के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता
  • कोर्ट ने अटलांटिस विमान केस में अधिकार क्षेत्र ना होने की दलील मानी थी
  • कुलभूषण जाधव को फांसी देने की जल्दी नहीं है, कुलभूषण को 150 दिन का समय दिया जाएगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×