ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना में प्लाज्मा के इस्तेमाल का रिव्यू करेगा ICMR टास्क फोर्स

देश में कोविड मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर कई एक्सपर्ट सरकार को लिख रहे हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की नेशनल टास्क फोर्स मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही कोवैलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी के अनुचित उपयोग पर रिव्यू के लिए 14 मई को बैठक करेगी. देश में कोविड मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर कई एक्सपर्ट सरकार को लिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई क्लीनीशियंस और साइंटिस्ट ने प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल साइंटिफिक सेक्रेटरी के विजय राघवन को लेटर लिखकर देश में कोविड-19 के लिए कोवैलेसेंट प्लाज्मा के “तर्कहीन और गैर-वैज्ञानिक उपयोग” के खिलाफ चेतावनी दी है.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल्स ने कहा कि कोविड पर प्लाज्मा थेरेपी के मौजूदा सबूत और ICMR के दिशानिर्देशों मौजूदा सबूतों पर आधारित नहीं हैं. एक्सपर्ट्स ने कहा,

“हम आपको भारत के संबंधित डॉक्टरों, पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल्स और वैज्ञानिकों के रूप में देश में कोविड-19 के लिए कायलसेंट प्लाज्मा के तर्कहीन और गैर-वैज्ञानिक उपयोग के बारे में लिख रहे हैं.”
0

वैक्सीनोलॉजिस्ट गगनदीप कांग और सर्जन प्रमेश सीएस जैसे पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा साइन किए गए इस लेटर में कहा गया है कि प्लाज्मा थेरेपी के तर्कहीन उपयोग के कारण विकसित होने वाले वायरूलेंट स्ट्रेन की संभावना को बढ़ाता है, जो महामारी को बढ़ा सकता है.

ICMR ने AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया था. टास्क फोर्स इलाज प्रोटोकॉल बनाने, रिसर्च प्राथमिकताओं की पहचान करने और कोविड से निपटने के लिए ग्लोबल स्ट्रैटेजी पर मौजूदा सबूतों की समीक्षा करने के लिए जिम्मेदार है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×