जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित गंगू इलाके में 5 जुलाई को आईईडी ब्लास्ट की एक बड़ी घटना टल गई. कश्मीर जोन पुलिस ने यह बात कही है.
पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘’पीक्स ऑटोमोबाइल क्रॉसिंग के पास पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना द्वारा समय पर की गई कार्रवाई की वजह से एक बार फिर से आईईडी ब्लास्ट की एक बड़ी घटना टल गई. आईईडी को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया.’’
गंगू इलाके में 5 जुलाई की सुबह ही कम तीव्रता का एक आईईडी विस्फोट हुआ था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया.
इस मामले पर सीआरपीएफ ने बताया, ''पुलवामा, जम्मू-कश्मीर के गंगू इलाके में आतंकियों के IED हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. यह संदेह है कि हमला सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने के लिए किया गया था.''
पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोट पुलवामा के गंगू इलाके में तब हुआ जब सुरक्षाबल वहां से गुजर रहे थे. बताया जा रहा है कि विस्फोट में सीआरपीएफ के एक जवान के हाथों में चोट आई, लेकिन उसकी हालत स्थिर है. सुरक्षाबलों ने विस्फोट के बाद हवा में गोलियां चलाईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)