ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड एक्टर्स वाली रेव पार्टी पर छापा, नासिक में 22 गिरफ्तार

गिरफ्तार की गई एक महिला ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक ग्रामीण की पुलिस ने इगतपुरी रिसॉर्ट में चल रही एक रेव पार्टी पर छापा मारा है. छापेमारी में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली चार महिलाएं मौके पर मिलीं. इसमें शामिल एक महिला ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. नासिक पुलिस ने 26 जून की रात को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इगतपुरी के मानस रिजॉर्ट स्थित बंगले स्काई ताज विला में पुलिस ने छापेमारी की. नासिक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने शनिवार तड़के करीब 2 बजे टीम के साथ इलाके में छापेमारी की थी. एक मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई.

रेव पार्टी में शामिल 22 लोग गिरफ्तार

पता चला कि स्काई ताज विला में रेव पार्टी चल रही थी. पार्टी में मनोरंजन जगत की चार महिलाएं मिलीं. इसमें एक महिला शामिल है जिसने रियलिटी शो बिग बॉस में भाग लिया था. नासिक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें 10 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल थी.

0

मुंबई में ड्रग पार्टी के आरोप में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुई थीं गिरफ्तार

दूसरी ओर, बॉलीवुड की एक अभिनेत्री जो अपने जन्मदिन के लिए एक ड्रग पार्टी कर रही थी, उसे कुछ दिन पहले मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. अभिनेत्री को सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए रंगे हाथों पाया गया था. बॉलीवुड में छोटी-बड़ी भूमिकाएं निभाने वाली एक्ट्रेस को पुलिस ने पकड़ लिया है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस ने अभिनेत्री को तब एक दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि वह एक होटल के कमरे में हशीश का सेवन कर रहे थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांताक्रूज पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. दोनों को कोर्ट में पेश कर जमानत पर रिहा कर दिया गया. उन्होंने अब तक बॉलीवुड सहित कुछ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×