ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT ग्रेजुएट ने PM फ्री लैपटॉप स्कीम के नाम पर 15 लाख लोगों को ठगा

2019 बैच के आईआईटी पोस्ट ग्रेजुएट ने चुराया लोगों का निजी डेटा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर फर्जी लैपटॉप स्कीम चलाने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. राकेश नाम का यह शख्स आईआईटी से पोस्ट-ग्रेजुएट है, जिसने 'प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम-2019' नाम से एक फेक वेबसाइट बनाई थी. इतना ही नहीं राकेश ने इस वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली पुलिस के एडिशनल PRO अनिल मित्तल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि राकेश ने एड के जरिए पैसा कमाने के लिए बेवसाइट बनाई थी, उसका इरादा लोगों के निजी डेटा को चुराकर उसे साइबर अपराधियों को बेचने का भी था.

इसके साथ ही मित्तल ने बताया, ‘’दिल्ली पुलिस साइबर सेल की एक टीम शनिवार को राजस्थान के नागौर पहुंची. वहां उसने 23 साल के राकेश को उसके घर से गिरफ्तार किया. वह 2019 बैच का आईआईटी पोस्ट ग्रेजुएट है.’’

राकेश ने गूगल एडसेंस का इस्तेमाल किया था. यह एक प्रोगाम है, जिसके जरिए ब्लॉगर और वेबसाइट मालिक गूगल के एड दिखाकर पैसा कमा सकते हैं. एडसेंस पब्लिशर्स को क्लिक कॉस्ट का 68 फीसदी हिस्सा मिलता है, बाकी का 32 फीसदी हिस्सा गूगल कमीशन के तौर पर लेता है. 

मित्तल के मुताबिक, राकेश की वेबसाइट पर अब तक 15 लाख से ज्यादा पेज व्यू और 68000 से ज्यादा क्लिक हो चुके थे.  उन्होंने बताया, ''कुछ दिनों पहले साइबर सेल को PMO से शिकायत मिली थी- कोई www.modi-laptop.wishguruji.com डोमेन नेम के साथ वेबसाइट चला रहा है. इस साइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार बनने के मौके पर लैपटॉप बांटे जाने का वादा किया जा रहा है.''

दिल्ली पुलिस के एडिशनल PRO ने बताया कि इस साइट पर 'मेक इन इंडिया' के लोगो इस्तेमाल करते हुए एक मल्टीमीडिया मेसेज पोस्ट किया गया था. उन्होंने बताया कि इस मेसेज में कहा गया था कि 2 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स को फ्री लैपटॉप मिलेंगे. इस तरह वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों का निजी डेटा जुटाया जा रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×