ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ileana D’Cruz: महिलाओं की प्रेग्नेंसी पर सोशल मीडिया पर क्यों मचता है हंगामा?

आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब इलियाना डिक्रूज सेक्सिस्ट ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

18 अप्रैल को, एक्टर इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि वो मां बनने वाली हैं. जहां उनके परिवार और दोस्तों ने उनके पोस्ट पर उन्हें बधाइयां दीं, वहीं सोशल मीडिया का एक तबका ऐसा भी था, जो ये जानने में लगा था कि होने वाले बच्चे का पिता कौन है.

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर कुथ यूजर्स जहां इलियाना के पुराने रिलेशनशिप को बता रहे हैं, वहीं कुछ उनके अनमैरिड (अविवाहित) स्टेटस पर हमला कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उनकी सिर्फ प्रेग्नेंसी की घोषणा ने ऑनलाइन एक गंदी और सेक्सिस्ट चर्चा को जन्म दे दिया है, जिसमें उनके पार्टनर के बारे में जिज्ञासा से लेकर उनकी प्रेग्नेंसी को 'सूडो-फेमिनिज्म' का रिजल्ट बताया गया है.

इलियाना पहली एक्टर नहीं हैं, जिनकी प्रेग्नेंसी को यूं लाइमलाइट में ला दिया गया है और जो सोशल मीडिया पर लोगों की नफरत का शिकार हो रही हैं.

पिछले साल, एक्टर आलिया भट्ट को तब काफी ट्रोल किया गया था, जब उन्होंने बताया था कि वो और रणबीर माता-पिता बनने वाले हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने न केवल आलिया पर रणबीर को 'फंसाने' का आरोप लगाया, बल्कि शादी के चंद महीनों बाद मां बनने पर भी उनका मजाक उड़ाया.

और अगर ये काफी नहीं था, तो ड्यूरेक्स जैसा बड़ा ब्रांड भी इसमें कूद गया. कंपनी ने चंद किल्क्स और लाइक्स के लिए आलिया की प्रेग्नेंसी का इस्तेमाल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2022 में अपनी फिल्म 'ड्रालिंग्स' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान, आलिया भट्ट ने इस हेट ब्रिगेड पर कहा कि उन्हें नेगेटिव रिएक्शन की उम्मीद थी और ये प्रतिक्रियाएं "बहुत ही मूर्खतापूर्ण हैं."

"मैं नेगेटिव रिएक्शन से हैरान नहीं थी और न ही मैं उससे परेशान थी. मुझे केवल अच्छी चीजें याद हैं और अभी भी बहुत प्यार आ रहा है. क्यों न नेगेटिव पर ध्यान देने के बजाय पॉजिटिविटी पर ध्यान दिया जाए?"
आलिया भट्ट, एक्टर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सरोगेसी के जरिये अपनी बेटी के जन्म की घोषणा की थी, तब प्रियंका को भी इसी तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ा था.

प्रियंका और निक के बीच उम्र के फासले से लेकर दोनों के सरोगेसी के जरिये माता-पिता बनने के फैसले तक — इंटरनेट ने एक बार फिर एक महिला की प्रेग्नेंसी पर टिप्पणी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां प्रियंका सोशल मीडिया पर हुए इस पूरे हमले के खिलाफ चुप रहीं, उन्होंने हाल ही में इसपर बात की. ट्रोल्स को चुप कराते हुए, जिन्होंने उन्हें 'गर्भवती होने के लिए बहुत बिजी' कहा था, उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें मेडिकल समस्या थी.

"आप मुझे नहीं जानते. आपको नहीं मालूम कि मैं किन चीजों से गुजरी हूं. और सिर्फ इसलिए कि मैं अपनी और अपनी बेटी की मेडिकल हिस्ट्री पब्लिक नहीं करना चाहती, आपको कुछ ही वजह बनाने का हक नहीं देता."
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने एक इंटरव्यू में कहा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भले महिला अविवाहित हो, या सरोगेसी के जरिये मां बनने वाली हो, या शादी के तुरंत बाद अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा कर रही हो, ये साफ है कि इंटरनेट हर उस महिला को कटघरे में खड़ा करेगा जो इस रूढ़िवादी समाज के कायदे-कानून से हटकर चलती हो.

मोबाइल फोन स्क्रीन के पीछे छिपे लोगों को अब ये जान लेना चाहिए कि महिला सेलेब्रिटी की मोरल पुलिसिंग करने से महिलाएं डरने वाली नहीं हैं. ये उनकी खुद की सड़ चुकी मानसिकता को उजागर करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×