ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरमीत की गुफा में ‘बेबी गेट’, साध्वियों के कमरे तक जाता था रास्ता

दूसरे दिन भी जारी है डेरा में तलाशी, आज होगी जमीन की खुदाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेप के मामले में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में आज दूसरे दिन भी तलाशी जारी है. तलाशी में जांच टीम को गुरमीत की गुफा में एक ‘बेबी गेट’ मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बेबी गेट का रास्ता साध्वियों के कमरे में खुलता है.

कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में डेरे की तलाशी कर रही टीमें डेरे के रहस्य को परत दर परत उजागर कर रहीं हैं. इसी दौरान फॉरेंसिक टीम ने उस गुफा की भी जांच की, जहां डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम महिलाओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करता था. इसी गुफा में जांच टीम को ‘बेबी गेट’ मिला है. यह गेट एक सुरंग का बताया जा रहा है, जो सुरंग साध्वियों के कमरे में जाकर निकलती है.

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय की गहन तलाशी में अर्धसैनिक बल और जिले के अधिकारी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरमीत के डेरे में मिली अवैध विस्फोटक फैक्ट्री

तलाशी के दूसरे दिन जांच टीम को डेरा परिसर में विस्फोटक बनाने की अवैध फैक्ट्री मिली है. इस फैक्ट्री से 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुआ है. फॉरेंसिंक टीम गहन छानबीन में जुटी है. शनिवार से जारी तलाशी अभियान में धीरे-धीरे डेरे के राज सामने आ रहे हैं. करीब 700 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले हुए डेरा मुख्यालय की तलाशी में काफी वक्त लग सकता है. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार के दो मामले में दो सप्ताह पहले दोषी करार देकर 20 साल की सजा सुनाई गई थी.

डेरा मुख्यालय की तलाशी के पहले दिन बिना नंबर प्लेट वाली एक लग्जरी कार और पुराने करंसी नोट बरामद किए गए थे.

तलाशी के पहले दिन पुलिस को क्या मिला?

हरियाणा जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक सतीश मेहरा ने बताया कि हाई कोर्ट के तलाशी लेने के आदेश के बाद पहले दिन की तलाशी में डेरा मुख्यालय से कम्प्यूटर और हार्ड डिस्क ड्राइव और बिना लेवल वाली दवाइयां भी बरामद की गईं.

उन्होंने कहा, ''कुछ कमरों को सील किया गया है, कम्प्यूटर और हार्ड डिस्क ड्राइव, बिना नंबर प्लेट वाली लेक्सस कार, एक ओबी वैन, सात हजार रुपये के बंद हो चुके नोट, 12 हजार रुपये नकद और बिना लेबल वाली कुछ दवाएं और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया है.

  • तलाशी में 12000 रुपये की नई करेंसी, 7000 रुपये के बंद हो चुके नोट मिले हैं
  • प्लास्टिक की करेंसी मिली है, जिसका इस्तेमाल डेरा के अंदर सामानों खरीदने में होता था
  • टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग में इस्तेमाल होने वाला ओवी बैन मिला है
  • बिना नंबर वाली काले रंग की लेक्सस लग्जरी एसयूवी मिली है
  • कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क मिले हैं
  • एक वॉकी-टॉकी सेट
  • बिना लेवल वाली दवाइयां भी मिली हैं
  • डेरे से 2 नाबालिग समेत 5 लोग मिले

मेहरा ने बताया, यहां जो चीजें मिल रही है, जिला प्रशासन ने इन सभी चीजों को अपनी निगरानी में ले लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन के दौरान अफवाहों को फैलने से रोकने और कानून व्यवस्था को होने वाले किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए सिरसा जिले में तत्काल प्रभाव से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

हरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सिरसा जिले में फोन कॉल की सुविधा को छोड़कर सभी 2G, 3G, 4G, CDMA और GPRS ,सभी SMS सेवाएं और मोबाइल नेटवर्क पर मुहैया कराई जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 10 सितंबर के रात के करीब 12 बजे तक बंद कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

700 एकड़ के डेरे में क्या-क्या है?

  • दुनिया के 7 अजूबों के मॉडल
  • जहाजनुमा 7 स्टार होटल
  • पानी में तैरने वाला रेस्टोरेंट
  • फिल्म सिटी/प्रोडक्शन स्टूडियो
  • मल्टीप्लेक्स
  • स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
  • स्कूल/कॉलेज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेरा मुख्यालय के पास लगा कर्फ्यू

हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आसपास कर्फ्यू लगाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से 41 पैरामिलिट्री कंपनी, आर्मी की 4 टुकड़ियां, चार जिलों की पुलिस, एक स्वाट टीम और डॉग स्क्वॉड की तैनाती की गई है.

पंचकुला में हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन विशेष एहतियात बरत रहा है. सुरक्षाबलों को हिंसा की स्थिति से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×