ADVERTISEMENTREMOVE AD

निवेशकों का पैसा लेकर फरार मंसूर ने कहा- 24 घंटे में आऊंगा भारत

मंसूर ने कहा, “मैं भारत वापस आने की पूरी कोशिश कर रहा हूं”

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IMA घोटाले के मुख्य आरोपी मोहम्मद मंसूर खान ने एक वीडियो जारी कर 24 घंटे में भारत लौटने का दावा किया है. सात मिनट लंबे वीडियो में मंसूर ने कहा कि वो काफी दिनों से भारत लौटने की कोशिश कर रहा है लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से नहीं लौट सका.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में, मंसूर दावा कर रहा है कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है और उसे कार्डियक सर्जरी की जरूरत है. हिंदी में बात करते हुए, मंसूर ने आगे कहा, "मैं भारत वापस आने की पूरी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मेरे स्वास्थ्य खराब होने के कारण पिछले एक महीने से बिस्तर पर आराम कर रहा था."

मैंने अपने पहले वीडियो में वादा किया था कि मैं जल्द भारत लौट आऊंगा. लेकिन मेरा हार्ट का इलाज सही तरीके से नहीं हो सका. मेरे दिल में तीन ब्लॉकेज 90 फीसदी तक बढ़ गई है और मेरा मधुमेह का स्तर भी बढ़ गया है.
मोहम्मद मंसूर खान, IMA घोटाले का मुख्य आरोपी

उसने कहा कि वह अपना वादा निभाएगा और ये सुनिश्चित करेगा कि उन सभी ग्राहकों को लौटाया जाए जिन्होंने आईएमए में निवेश किया था.

मैं भारत वापस आना चाहता हूं. मैं पहले अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरे सभी निवेशकों को पैसा लौटाया जाए. उसके बाद भी अगर मौत मेरे भाग्य में लिखी है, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं.
मोहम्मद मंसूर खान, IMA घोटाले का मुख्य आरोपी
0

भारत छोड़ना अपनी 'बड़ी गलती' बताते हुए मंसूर ने कहा कि ये असामाजिक तत्वों और राजनेताओं का दबाव था जिसने उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उनका परिवार कहां है और किस स्थिति में है.

मंसूर ने कहा, "मैं परिवार से संपर्क नहीं कर पाया. लेकिन मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मैं न्यायपालिका और अधिकारियों के साथ सहयोग करूंगा."

क्या है IMA मामला?

IMA ज्वेल्स का मालिक मंसूर खान हजारों निवेशकों को धोखा देकर 8 जून को देश छोड़ दुबई भाग गया था. मंसूर के खिलाफ निवेशकों ने कई शिकायतें की थीं. उन लोगों ने दावा किया था कि मंसूर ने उन्हें धोखा दिया है.

निवेशकों का आरोप है कि मंसूर ने ज्यादा रिटर्न देने का दावा किया था, लेकिन उनके पैसे डूब गए. कर्नाटक में इस केस को कर्नाटक पोंजी स्कैम के नाम से जाना जाता है. आईएमए ने अपनी स्कीम में 14 से 18 फीसदी के भारी रिटर्न का वादा किया था, जिसके लालच में हजारों निवेशक फंस गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×