ADVERTISEMENTREMOVE AD

18 मई तक काफी गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है AMPHAN: IMD 

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मछुआरों को दी गई चेतावनी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 18 मई तक AMPHAN काफी गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. IMD ने 17 मई की सुबह बताया, ''चक्रवाती तूफान AMPHAN दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
IMD ने अनुमान लगाया है कि यह चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट को 20 मई की शाम तक पार कर सकता है.

इस चक्रवाती तूफान के ओडिशा पहुंचने की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तूफान से राज्य में एक भी व्यक्ति की मौत न होने देने को सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

चक्रवाती तूफान की गति और क्षमता को देखते हुए ओडिशा सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वो AMPHAN के रास्ते से होकर गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अस्थाई रूप से स्थगित कर दे.

चूंकि तूफान के कारण दक्षिण और बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समुद्र की स्थिति खराब से बेहद खराब रहने की आशंका है, ऐसे में सरकार ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वो 18 मई से समुद्र में या ओडिशा के समुद्री तटों पर ना जाएं.

पश्चिम बंगाल के मछुआरों को भी चेतावनी दी गई है कि वे 18 से 21 मई के बीच बंगाल की खाड़ी या पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में ना जाएं. जो मछुआरे पहले से समुद्र में हैं, उन सभी को 17 मई तक लौटने को कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×