ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के जवाब से बिफरे इमरान, कहा- छोटे लोगों के पास बड़ी सोच नहीं 

संयुक्त राष्ट्र में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात रद्द होने पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बौखलाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत से अगले हफ्ते न्यूयार्क में होने वाली विदेश मंत्रियों की मीटिंग के रद्द हो जाने पर बौखला गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'शांति बहाली के लिए बातचीत की मेरी पहल पर भारत ने अहंकारी और नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, जिससे मैं बेहद निराश हूं. हालांकि मैं पूरी जिंदगी ऐसे कई छोटे लोगों से मिला हूं, जो ऊंचे पदों पर बैठे हैं, लेकिन उनके पास दूरदर्शी सोच नहीं है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले मीटिंग रद्द हो जाने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. कुरैशी ने डॉन ऑनलाइन से कहा, "हमने पहले ही भारत को कह दिया था कि अगर वे हमारी तरफ एक कदम बढ़ाएंगे, तो हम दो कदम बढ़ाएंगे. लेकिन, इससे तो लगता है कि वे केवल एक कदम बढ़ाने के बाद लड़खड़ा गए"

मैं केवल यही कहूंगा, एक मौका था जिसे गंवा दिया गया. बातचीत केवल सम्मानजनक तरीके से हो सकती है. अगर वे इसके लिए इच्छुक नहीं हैं तो हम भी कोई जल्दबाजी में नहीं हैं.”
शाह महमूद कुरैशी, विदेश मंत्री, पाकिस्तान

आपको बता दें कि भारत ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में 3 पुलिसकर्मियों और बीएसएफ के एक जवान की बर्बर हत्या और पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी बुरहान वानी समेत 20 आतंकियों के महिमामंडन करने वाले डाक टिकट जारी किए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद सुषमा स्वराज और शाह महमूद कुरैशी के बीच होने वाली मीटिंग को रद्द कर दिया गया था. भारत की ओर से बयान दिया गया कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की नीयत और असली चेहरा कार्यकाल शुरू होते ही सामने आ गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×