ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतापगढ़: इम्तियाज की पत्नी ने बोली- पति हैं निर्दोष, ATS ने कल किया था गिरफ्तार

एटीएस के द्वारा गिरफ्तार इम्तियाज की पत्नी ने लगाई गुहार

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एटीएस (Anti-Terrorism Squad) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने प्रतापगढ़ से इम्तियाज उर्फ कल्लू को आतंकी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है, लेकिन इम्तियाज के घर परिवारवाले और उसकी पत्नी जरीना बानो अपने पति को निर्दोष बता रही है.

पत्नी जरीना ने कहा कि इम्तियाज मुंबई में सिलाई का काम करते थे. कोरोना के दौरान वह प्रतापगढ़ अपने गांव आ गए और यहां पर मछली और मुर्गी पालन का काम करने लगे.

उन्होंने बताया कि कल सुबह एटीएस की टीम ने छापेमारी कर इम्तियाज को गिरफ्तार किया. घर मे तलाशी करने के बाद सभी पेपर और दो तलवार भी उठा ले गए.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इम्तियाज की पत्नी ने बताया कि रायबरेली के आकोठिया से गिरफ्तार मूलचंद्र उर्फ लाला का ननिहाल महेशगंज थाना के डिहवा जलालपुर गांव में है. इम्तियाज के घर के बगल ही उसका ननिहाल है.

मूलचंद अक्सर वहां आया करता था. घर पास होने के चलते इम्तियाज उर्फ कल्लू और मूलचंद्र उर्फ लाला के बीच दोस्ती भी थी. आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में मूलचंद्र जलालपुर गांव में एक शादी समारोह में आया था.

मेरे घर की आर्थिक हालात ठीक नही है, हमारी तीन बेटियां और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा इम्तियाज है. वही गांव में दहशत का माहौल भी है,परिजनों भी डरे सहमे हैं.
जरीना बानो, इम्तियाज की पत्नी
0

मंगलवार को प्रतापगढ़,रायबरेली,लखनऊ,प्रयागराज में एटीएस ने छापेमारी की थी. प्रतापगढ़ से इम्तियाज को हिरासत में लेकर एटीएस का टीम दिल्ली चली गयी थी. वहीं इम्तियाज का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आ रहा है. इम्तियाज के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी, विधानसभा चुनाव और त्यौहार पर घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×