पेट्रोल और डीजल के कीमतों में इजाफे के बाद गुरुवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी 2 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, ये बढ़ोतरी सिर्फ सब्सिडी वाले सिलेंडरों के दामों में हुई है. इसलिए इसका असर गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी यूजर्स पर नहीं पड़ेगा.
बीते तीन महीनों में कुकिंग गैस में तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 423.09 में मिलेगा जो पहले 421.16 रुपये में मिल रहा था. सरकार के मुताबिक, सब्सिडी पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से इस कदम को उठाया गया है.
इसके साथ ही केरोसिन तेल के दामों में भी दस महीनों के लिए 25 पैसे प्रति लीटर की दर से इजाफा किया गया है. इस इजाफे के बाद दिल्ली में केरोसिन तेल 15.46 प्रति लीटर की दर से बिकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)