ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगरा: शाहजहां की कब्र पर चढ़ाई गई 1000 मीटर लंबी चादर

इस चादर की विशेषता यह है कि इसमें सभी धर्म के लोगों की मेहनत जुड़ी हुई है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुगल बादशाह शाहजहां के 362वें उर्स के मौके पर ताजमहल पर मंगलवार को 1000 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई. उर्स के तीसरे और अंतिम दिन खुद्दाम-ए-रौजा कमेटी की ओर से ये चादर चढ़ाई गई.

इस दौरान उर्स के आखिरी दिन बड़ी संख्या में जायरीन और पर्यटकों का तांता लगा रहा उन्होंने असल कब्रों का दीदार किया. खुद्दाम-ए-रौजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर के नेतृत्व में मंगलवार को तीन बजे चादर चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ. समूची चादर एक बड़ी घिर्री में लिपटी हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर्यटक भी हुए शामिल

जैसे-जैसे चादर खुलती गई, वैसे-वैसे उसे उठाने के लिए लोग उसमें अपना हाथ लगाते गए. इस दौरान चादर गुजरने के समय निकलने वाले पर्यटकों ने चादर को हाथ लगाकर अपनी हाजिरी दी.

हिंदुस्‍तान की सबसे बड़ी सतरंगी चादर

चादर चढ़ाने के बाद कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर ने बताया कि इस चादर की विशेषता यह है कि इसमें सभी धर्म के लोगों की भागीदारी है और यह देश की सबसे बड़ी सतरंगी चादर है, जिसे बादशाह शाहजहां की कब्र पर चढ़ाया गया.

इस सतरंगी चादर के जरिए वे प्रेम और शांति का संदेश पूरी दुनिया को देना चाहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×