ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑपरेशन एंटी रोमियो में भाई-बहन को पकड़ने वाले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

परिवार वालों के कहने के बाद भी पुलिसकर्मी नहीं माने थे और भाई-बहन को करीब पांच घंटे तक थाने में बिठाए रखा था

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के रामपुर में एंटी रोमियो अभियान के तहत चचेरे भाई-बहन को हिरासत में लेने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का भी आरोप है.

बीती 26 मार्च को एंटी रोमियो अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और कांस्टेबल विमल ने चचेरे भाई-बहन को उस वक्त हिरासत में ले लिया था, जब वे हशमतगंज गांव दवाई खरीदने गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पढ़ें- रोमियो रो रहा है! शेक्सपियर के नोवेल से यूपी पुलिस के ‘ड्रामा’ तक

घूस मांगने का भी आरोप

दोनों ने पुलिसकर्मियों से खुद के भाई-बहन होने के बारे में बताया, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने और पुलिस थाने में तकरीबन पांच घंटे बिठाए रखा. यही नहीं परिवार वालों के सबूत देने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने भाई-बहन को छोड़ने से इनकार कर दिया. वहीं, पुलिस पर कथित रूप से पांच हजार रुपये घूस लेने का भी आरोप लगा. हिरासत में लिए गए भाई-बहनों के परिजनों ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने बुधवार को बताया कि वीडियो को देखने के बाद सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और कांस्टेबल विमल को निलंबित कर दिया गया है.

वॉट्सएप पर हमसे जुड़ें. टाइप 'JOIN' और 99101 81818 पर भेज दें.

-इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×