देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने छोटे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 1,000 रुपये तक के IMPS (तत्काल भुगतान सेवा) ट्रांजेक्शन पर चार्ज खत्म कर दिया है.
इससे पहले 1,000 रुपये तक के IMPS लेनदेन पर देय सेवाकर के साथ स्टेट बैंक प्रति ट्रांजेक्शन 5 रुपये का चार्ज वसूल रहा था.
IMPS एक क्विक इंटरबैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक कैश ट्रांजेक्शन सर्विस है. इसका उपयोग मोबाइल फोन और इंटरनेट बैंकिंग दोनों माध्यम से किया जा सकता है.
बैंक ने कहा, ''छोटे लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उसने 1,000 रुपये तक के IMPS ट्रांजेक्शन पर चार्ज माफ कर दिया है.'' गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लागू होने के बाद वित्तीय लेनदेन पर 18फीसदी की दर से टैक्स लगाए जाने की सूचना देने के दौरान यह जानकारी दी गई.
अब 1,000 रुपये तक के IMPS ट्रांजेक्शन पर चार्ज माफ होगा जबकि 1,000-1,00,000 रुपये तक के लेनदेन पर 5 रुपये और 1,00,000 रुपये-2,00,000 रुपये पर 15 रुपये चार्ज देना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)