ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में: एक सूरत कारोबारी की दरियादिली

पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

6 दिसंबर को सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 151 ऐसी लड़कियों की सामूहिक शादी करवाई जिनके पिता का निधन हो चुका है. सोनी की जड़ी वाली लाल साड़ी में 151 लड़कियों ने अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लिए.

इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन महेश सावानी नाम के एक हीरा व्यापारी ने करवाया और सूरत में वो पिछले 7 साल से लगातार ऐसे समारोह का आयोजन करते आए हैं.

सावानी ने पहली बार अपने कर्मचारी के निधन के बाद उनकी दो बेटियों का कन्यादान पिता बनकर किया था.

तब से सावानी हर साल सामूहिक शादी समारोह का आयोजन करते हैं और अपने खर्च पर एसी गरीब लड़कियों की शादी करवातें हैं जिनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं.

सावानी के मुताबिक १४१ लड़कियों की शादी में कुल खर्च 5 करोड़ से भी ज्यादा का हुआ है. 3 दिन तक चले इस शादी समारोह में तकरीबन 1 लाख मेहमान आए. रविवार को ये शादी समारोह खत्म हुआ.

मुझे ये अपना कर्तव्य और धर्म लगता है, खर्च की चिंता नहीं है.
महेश सावानी, हीरा व्यापारी

सावानी ने हीरे के कारोबार और रिएल स्टेट में ढेर सारा पैसा कमाया है. वो खुद को इन लड़कियों के पालक पिता मानते हैं. हर लड़की को उन्होंने सोने के आभूषण, कपड़े, और घर चलाने के लिए जरुरी सामान और बर्तन अपनी तरफ से देते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×