ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में: एक सूरत कारोबारी की दरियादिली

पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

6 दिसंबर को सूरत के एक हीरा व्यापारी ने 151 ऐसी लड़कियों की सामूहिक शादी करवाई जिनके पिता का निधन हो चुका है. सोनी की जड़ी वाली लाल साड़ी में 151 लड़कियों ने अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लिए.

इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन महेश सावानी नाम के एक हीरा व्यापारी ने करवाया और सूरत में वो पिछले 7 साल से लगातार ऐसे समारोह का आयोजन करते आए हैं.

सावानी ने पहली बार अपने कर्मचारी के निधन के बाद उनकी दो बेटियों का कन्यादान पिता बनकर किया था.

तब से सावानी हर साल सामूहिक शादी समारोह का आयोजन करते हैं और अपने खर्च पर एसी गरीब लड़कियों की शादी करवातें हैं जिनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं.

पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
मुस्लिम दुल्हन नाजमीनबानो खलीफा (दाएं) पेपर पर दस्तख्त करते हुए (फोटो: AP)

सावानी के मुताबिक १४१ लड़कियों की शादी में कुल खर्च 5 करोड़ से भी ज्यादा का हुआ है. 3 दिन तक चले इस शादी समारोह में तकरीबन 1 लाख मेहमान आए. रविवार को ये शादी समारोह खत्म हुआ.

मुझे ये अपना कर्तव्य और धर्म लगता है, खर्च की चिंता नहीं है.
महेश सावानी, हीरा व्यापारी
पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
शादी समारोह में तकरीबन एक लाख लोग शरीक हुए (फोटो: AP)
पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
शादी समारोह के दौरान दुल्हन नगमाबेगम कादरी को तोहफा देते हीरा कारोबारी और सामूहिक शादी के आयोजक महेश सावानी (फोटो: AP)

सावानी ने हीरे के कारोबार और रिएल स्टेट में ढेर सारा पैसा कमाया है. वो खुद को इन लड़कियों के पालक पिता मानते हैं. हर लड़की को उन्होंने सोने के आभूषण, कपड़े, और घर चलाने के लिए जरुरी सामान और बर्तन अपनी तरफ से देते हैं.

पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
फोटो सेशन के बाद मंडप की ओर जातीं लड़कियां (फोटो: AP)
पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
मुस्लिम लड़की रिद्धी सैय्यद की शादी हिंदू लड़के विजय मोरादिया से हुई (फोटो: AP)
पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
सामूहिक शादी के दौरान एक जोड़े की शादी की रस्में (फोटो: AP)
पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
एक बस में शादी समारोह में तैयार होकर जाती लड़कियां (फोटो: AP)
पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
मुस्लिम दुल्हन रिद्धि सैय्यद ने हिंदू रीति- रिवाज के मुताबिक शादी की (फोटो: AP)
पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
मुस्लिम लड़की नगमाबेगम कादरी सामूहिक शादी के दौरान फोटो खिंचवाती हुईं (फोटो: AP)
पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
सज-धज कर फोटो खिंचवातीं लड़कियां (फोटो: AP)
पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
मंडप पर सेल्फी लेती एक दुल्हन (फोटो: AP)
पिताहीन लड़कियों की जिंदगी कैसे संवारते हैं सूरत के एक दरियादिल हीरा व्यापारी?
मित्तल गोंदालिया और पंकज नसित भी सूरत सामूहिक शादी में शादी के बंधन में बंधे (फोटो: AP)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×