ADVERTISEMENTREMOVE AD

RTI खुलासाः JNU प्रशासन को नहीं पता 82 छात्र किस देश से हैं?

JNU में 8,805 छात्र पढ़ रहे हैं और48 प्रतिशत छात्र एमफिल या पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में देश और विदेश के छात्र पढ़ने आते हैं. यूनिवर्सिटी में अलग-अलग विषयों में 301 विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं. लेकिन इनमें से 82 छात्रों की नागरिकता के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को पता नहीं है. इस बात का खुलासा एक आरटीआई के जवाब में हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में कोटा के सुजीत स्वामी ने आरटीआई के तहत आवेदन कर विदेशी छात्रों की जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में खुलासा हुआ कि 82 छात्रों के देश के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को नहीं पता है.

आरटीआई में पूछा गया था कि जेएनयू में कितने छात्र पढ़ रहे हैं और किस-किस प्रोग्राम में कितने छात्र हैं. इसमें यह भी पूछा गया कि यहां कितने विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं और वो किस देश से आए हैं?

आरटीआई के तहत JNU ने दिया ये जवाब

जेएनयू ने आरटीआई के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में 301 विदेशी छात्र हैं और इसमें 82 देसों के देश के बारे में जानकारी नहीं है. यूनिवर्सिटी में 8,805 छात्र पढ़ रहे हैं और इसमें से 48 प्रतिशत छात्र एमफिल या पीएचडी की डिग्री हासिल कर रहे हैं. जेएनयू में 35 कोरियाई छात्र हैं, 25 छात्र नेपाल के हैं, 24 चीन के, 21 अफगानिस्तान के, 16 जापान के और 13 जर्मनी के हैं. इसके अलावा अमेरिका से 10 छात्र हैं, और सीरिया और बांग्लादेश से सात-सात छात्र हैं.

खुलासे के बाद उठ रहे सवाल

आरटीआई के खुलासे के बाद सवाल ये उठाया जा रहा है कि जब छात्रों की नागरिकता के बारे में नहीं पता है तो ऐसे छात्रों को यूनिवर्सिटी में दाखिला कैसे दिया गया? दाखिला देते समय उनकी राष्ट्रीयता की जानकारी क्यों नहीं ली गई?

हाल में जेएनयू परिसर में कुछ लोगों ने मारपीट की थी. कहा गया था कि जेएनयू में बाहर से आकर कई लोगों ने छात्रों पर हमला किया. इस मामले की जांच चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×