ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक हिजाब विवादः उडुपी कॉलेज ने एंट्री तो दी लेकिन पढ़ाया नहीं, अलग बैठाया

कॉलेज अधिकारियों के अनुसार, गेट पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए उन्हें परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक(Karnataka) में हिजाब बनाम भगवा विवाद (Hijab Row)के बीच दो कॉलेजों ने किसी भी सांप्रदायिक परेशानी से बचने के लिए आज छुट्टी घोषित कर दी है. जबकि एक अन्य कॉलेज ने छात्रों को अलग-अलग कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति दी. गेट के बाहर हिजाब पहनने वाले छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर उडुपी जिले के कुंडापुर में सरकारी जूनियर पीयू कॉलेज ने सुबह युवतियों को परिसर में आने की अनुमति दे दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन छात्रों को बिना पढ़ाए अलग कक्षा में बैठा दिया गया. कॉलेज अधिकारियों के अनुसार, गेट पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए उन्हें परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी.

कुंडापुर स्थित शैक्षणिक संस्थान ने पहले कई मौकों पर स्कूल यूनिफॉर्म के संबंध में नियमों का हवाला देते हुए हिजाब पहनने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया था.

पीयू कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि हम उच्च न्यायालय के आदेश तक अपना हिजाब नहीं हटाएंगे. वे (कॉलेज प्रशासन) हमें हिजाब के साथ कक्षाओं में नहीं जाने देंगे, इसलिए हम बाहर हॉल में बैठेंगे. हमारे लिए कक्षाएं नहीं चल रही हैं, हम बस यहीं बैठे हैं.

सीएम ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने सोमवार को छात्रों से आग्रह किया कि वे उत्तेजित न हों और चल रहे विवाद के संबंध में सरकारी आदेशों का पालन करें.

बोम्मई ने कहा, "अदालत का आदेश कल (मंगलवार) आ रहा है. आदेश आने के बाद राज्य सरकार इस मुद्दे पर फैसला लेगी. चूंकि मामला अदालत में है, इसलिए मैं इसके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि राज्यभर में यह विवादास्पद मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है, मुस्लिम लड़कियों का एक वर्ग कॉलेज में हिजाब पहनने पर अड़ा हुआ है, जबकि राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए वर्दी को अनिवार्य बनाने का निर्देश दिया है. राज्य में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर महाविद्यालयों में कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि हिजाब के जवाब में हिंदू छात्र भगवा शॉल लेकर शैक्षणिक संस्थान आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×