ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेनामी संपत्ति केस में रॉबर्ट वाड्रा के घर इनकम टैक्स की टीम

इनकम टैक्स अफसर बयान दर्ज कराने रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंचे हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेनामी संपत्ति से जुड़े मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के घर पूछताछ के लिए पहुंची है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इनकम टैक्स के अधिकारी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बताया जा रहा है कि बेनामी संपत्ति से जुड़े मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था, लेकिन जब वाड्रा इनकम टैक्स की दफ्तर नहीं पहुंचे, जिसके बाद बाद इनकम टैक्स अफसर बयान दर्ज कराने रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंच गए.

दिल्ली स्थित ऑफिस पहुंची टैक्स विभाग की टीम

इनकम टैक्स विभाग की टीम वाड्रा के दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित ऑफिस पहुंची. विभाग ने इसके पहले वाड्रा को समन किया था, लेकिन वाड्रा ने कोरोना वायरस के कारण का हवाला दिया था.

रॉबर्ट वाड्रा पर चल रहे कई सारे केस

बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा की लंदन में करीब 1.2 करोड़ पाउंड की संपत्ति के मामले में जांच चल रही है. 2018 में दर्ज हुए केस में एनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट रॉबर्ट वाड्रा से जबरदस्त पूछताछ कर चुकी है.

सोनिया गांधी के दामाद व व्यापारी रॉबर्ट वाड्रा पर सितंबर 2015 को स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी मामले में भी केस दर्ज हुआ था. मामला बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 275 बीघा जमीन की खरीद से संबंधित था. इस केस को 2015 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रजिस्टर्ड किया और दावा किया कि यह जमीन गरीबों के लिए है.

सितंबर 2018 में वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. आरोप लगे थे कि स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 2008 में साढ़े तीन करोड़ एकड़ जमीन डीएलएफ को बेची थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×