ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती के भाई आनंद की 400 करोड़ रुपए की ‘बेनामी’ प्रापर्टी जब्त

मायावती के भाई आनंद कुमार नोएडा प्राधिकरण में क्लर्क हुआ करते थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के लिए परेशानी की खबर है. उनके भाई पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ा शिकंजा कसा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को मायावती के भाई और उनकी पत्नी के नोएडा स्थित 7 एकड़ बेनामी प्लॉट जब्त कर लिए. इस प्लॉट की कीमत 400 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

आधिकारिक आदेश के मुताबिक आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के ‘‘लाभकारी मालिकाना हक’’ वाले सात एकड़ के जमीन को जब्त करने का अस्थाई आदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने 16 जुलाई को जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी पीटीआई’ के मुताबिक बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत ये आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि जब्त की गई संपत्ति को आनंद कुमार और उनकी पत्नी की ‘बेनामी’ संपत्ति समझा जाएगा जो कि 28,328.07 वर्ग मीटर या करीब सात एकड़ में फैली है.

ये वो बेनामी संपत्ति जिसका कागज पर मालिक कोई और है. इस प्लॉट पर एक पांच सितारा होटल बनाने की योजना बनाई गई थी.

क्या कहता है ये कानून?

कानून के मुताबिक बेनामी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले को सात साल की जेल और 'बेनामी' संपत्ति के बाजार में कीमत का 25 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर भी देना पड़ सकता है.

ये पहली बार नहीं है जब आनंद कुमार इनकम टैक्स के घेरे में आए हैं. इससे पहले भी नोटबंदी के दौरान उनपर सवाल उठे थे, जब उनके बैंक अकाउंट में करीब डेढ़ करोड़ रुपये जमा हुए थे.

कौन हैं आनंद कुमार?

मायावती के भाई आनंद कुमार नोएडा प्राधिकरण में क्लर्क हुआ करते थे. लेकिन मायावती के सत्ता में आने के बाद उनकी संपत्ति में अचानक से जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. देखते ही देखते 2014 में वह एक हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए. आनंद कुमार पर फर्जी कंपनी बनाकर पैसे कमाने का भी आरोप है. इसी दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इनके बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 2017 में आयकर विभाग ने पूछताछ की थी.

मायावती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बता दें कि मायावती ने अभी हाल ही में संगठन में फेरबदल करते हुए अपने भाई आनंद कुमार को बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही आनंद कुमार के बेटे को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है. ऐसे में आनंद पर कार्यवाई मायावती की मुश्किलें जरूर बढ़ा देंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×