आयकर विभाग (Income Tax) ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे रिटायर्ड आईएएस अफसर नेतराम की 230 करोड़ की ‘बेनामी’ संपत्ति जब्त की है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि विभाग ने दिल्ली, नोएडा, कोलकाता और मुंबई में कुल 19 अचल संपत्तियां जब्त की हैं.
आयकर विभाग ने मार्च में भी की थी बड़ी जब्ती
अधिकारी ने बताया कि बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध कानून की धारा 24(तीन) के तहत विभाग की दिल्ली जांच इकाई ने नेतराम के खिलाफ जब्ती का अस्थायी आदेश जारी किया है. जब्त की गयी संपत्ति कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों तरह की है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती के मुख्यमंत्री रहने के दौरान शीर्ष पदों पर रह चुके अधिकारी के ठिकानों पर पहली बार आयकर विभाग ने इस साल मार्च में छापा मारा था.
विभाग ने इन छापों में 1.64 करोड़ रुपये की नकदी, 50 लाख रुपये की मो ब्लां कलम और पांच महंगी एसयूवी की जब्ती की थी और नेत राम की 300 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति से जुड़े कागजात बरामद किए थे.
विभाग की दिल्ली इकाई ने बेनामी लेनदेन रोधी कानून के तहत मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी.
जानें कौन हैं मायावती के पूर्व सचिव नेतराम?
- नेतराम, मायावती सरकार में 2007 से 2012 तक की सरकार में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर तैनात थे
- तत्कालीन मायावती सरकार में उनकी गिनती ताकतवर अफसरों में होती थी
- नेतराम उत्तर प्रदेश में आबकारी, चीनी उद्योग और गन्ना विभाग, स्टांप एवं पंजीकरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जैसे प्रमुखों के पद पर रहे थे
- ऐसा कहा जाता है कि कैबिनेट मंत्रियों को भी नेतराम से मिलने के लिए समय लेना पड़ता था.
- रिटायर होने के बाद नेतराम बीएसपी के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे, लेकिन उसी दौरान उन पर कानूनी शिकंजा कस गया था
- नेतराम पर लगभग 100 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का संदेह है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)