मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी और उनके कई करीबियों पर इनकम टैक्स की रेड हुई है. कमलनाथ के निजी सचिव और पूर्व पुलिस अधिकारी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर के विजय नगर में स्थित घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कई टीमों ने छापेमारी की. यह छापेमारी देर रात 2 बजे के बाद हुई. मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली और गोवा में भी छापेमारी जारी है.
आय से अधिक संपत्ति का मामला
जानकारी के मुताबिक, प्रवीण कक्कड़ पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये छापेमारी हुई है. मध्य प्रदेश पुलिस से वीआरएस लेकर वो फिलहाल सीएम कमलनाथ से साथ बतौर ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) काम कर रहे हैं. हाल ही में कमलनाथ सरकार बनने के बाद उन्हें यह पद दिया गया था. कक्कड़ को उनके काम करने के अंदाज के लिए जाना जाता है. उन्हें सेवा पर रहते हुए कई बड़े पुरुस्कार भी मिल चुके हैं. इसी वजह से वो सीएम कमलनाथ के काफी करीबियो में से एक हैं.
50 जगहों पर इनकम टैक्स रेड
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इनकम टैक्स ने फिलहाल 50 अलग-अलग जगहों पर रेड की है. इसमें कमलनाथ के ओएसडी समेत कई और नाम भी शामिल हैं. रतुल पुरी, अमीरा ग्रुप एंड मोजर बेयर पर भी रेड चल रही है. भोपाल, इंदौर, गोवा और दिल्ली की 35 जगहों पर इनकम टैक्स की रेड हुई है. बताया जा रहा है कि करीब 300 इनकम टैक्स अधिकारी इस छापेमारी को अंजाम दे रहे हैं.
चुनाव से ठीक पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह बड़ी छापेमारी हुई है. फिलहाल बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स अधिकारियों ने कुछ जगहों से भारी संख्या में कैश बरामद किया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का दावा है कि अभी तक इस छापेमारी में 9 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि भोपाल में प्रतीक जोशी के घर छापेमारी में करोड़ों रुपये कैश मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)