अगर इनकम टैक्स को लेकर आप भी किसी उलझन में हैं, तो आयकर विभाग आपकी मदद करने को तैयार है. विभाग ने टैक्स देने वालों के लिए ऑनलाइन चैट की सुविधा शुरू की है. इस सर्विस से लोग डायरेक्ट टैक्स से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब पा सकेंगे.
विभाग की वेबसाइट incometaxindia.gov.in के होमपेज पर इसके लिए लाइव चैट ऑनलाइन-आस्क योर क्वैरी आइकन डाला गया है.
इस बारे में एक अधिकारी ने कहा:
विभाग के एक्सपर्ट आम लोगों के सवालों के जवाब देंगे. पहली बार शुरू की गई इस मुहिम का लक्ष्य टैक्स देने वालों को हर तरह की जरूरी जानकारी देना है.
आयकर विभाग के मुताबिक, इस चैट की खास बातें:
- incometaxindia.gov.in डॉट इन के होमपेज पर लाइव चैट आइकन है
- कोई भी व्यक्ति ई-मेल आईडी लिखकर एक गेस्ट की तरह चैटरूम में एंट्री पा सकता है
- टैक्स देने वालों को पूरे चैट को अपनी आईडी पर ईमेल करने का भी विकल्प दिया गया है
- विभाग को मिली प्रतिक्रिया के हिसाब से ऑनलाइन चैट प्रणाली में और फीचर जोड़े जाएंगे
हालांकि चैट की शुरुआत में एक एहतियातन सूचना दी गई है. बताया गया है कि दिए जाने वाले जवाब विशेषज्ञों के विचार पर आधारित हैं, इसे किसी भी स्थिति में, किसी मुद्दे पर आयकर विभाग की सफाई नहीं माना जाना चाहिए.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)